Thursday, 11 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box Office Report: War 2 और Coolie की कमाई तीसरी रात कितनी बढ़ी, देखें Day 3 का कलेक्शन

Coolie vs. War 2 Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। इन दोनों ही फिल्मों की कमाई में रात के समय काफी उछाल देखा गया था। चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने रात में कितनी कमाई की।

Coolie vs. War 2 Box Office Collection
Photo Credit- Social Media

Coolie vs. War 2 Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को रिलीज हुए अब 3 दिन हो गए हैं। इस समय दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ये दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही हैं। जहां ‘कुली’ ने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की। वहीं, ‘वॉर 2’ अभी भी ‘कुली’ से पीछे है। तीसरे दिन भी दोनों ही फिल्मों की कमाई काफी अच्छी रही। लेकिन फिल्मों की कमाई ने जो रफ़्तार रात के समय में पकड़ी है, उसे देखने के बाद आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने तीसरे दिन की रात को कितनी कमाई की?

रात में ‘वॉर 2’ ने किया कमाल

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन फिल्म ने तीसरे दिन की रात 9 बजे तक सिर्फ 17.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद अकेले नाइट शो में फिल्म ने 15.69 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 142.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, तीसरे दिन सिनेमाघरों में फिल्म की हिन्दी ऑक्यूपेंसी कुल 31.42% रही, जिसमें सुबह के शो में 16.27%, दोपहर के शो में 34.60%, शाम के शो में 38.81%, और रात के शो में 35.99% रही। इस फिल्म में कियारा अडवानी मुख्य भूमिका में है।

यह भी पढ़ें: War 2 Day 3 Box Office Collection: वार 2 ने तीसरे दिन अब तक कितने करोड़ कमाए, Hrithik Roshan- Jr NTR की फिल्म 200 Cr से कितनी पीछे?

‘कुली’ ने लगाई लंबी छलांग

वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 38.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जहां फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 15.9 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं, फिल्म ने अकेले नाइट शो में 22.6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 158.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं, फिल्म के ऑक्यूपेंसी की बात करें तो तीसरे दिन ये कुल 80.70% रहा, जिसमें सुबह के शो में 46.51%, दोपहर के शो में 66.84%, शाम के शो में 70.90%, और रात के शो में 79.71% रही।

First published on: Aug 17, 2025 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.