War 2 Day 5 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। अब फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। Sacnilk.com की मानें, तो फिलहाल फिल्म ने पांचवें दिन लगभग 9 करोड़ रुपए कमाए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज से लेकर अब तक कितने करोड़ रुपए कमाए हैं। साथ ही ‘वॉर 2’ 200 करोड़ से कितनी पीछे है?
‘वॉर 2’ का अब तक का कलेक्शन
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन की बात करें तो 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके साथ ही पांचवे दिन पर करीब 9 करोड़ रुपए कमा चुकी है। अगर इन पांचों दिनों के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो फिल्म 183 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फैंस के क्रेज और लगातार बढ़ते आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बहुत जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इस सफर को पूरा करने के लिए फिल्म सिर्फ 17 करोड़ रुपए से पीछे है।
ये भी पढ़े:-Zakir Khan ने न्यूयॉर्क में हिंदी में परफॉर्म कर रचा इतिहास, ये कॉमेडियन भी विदेश में चमके
150 करोड़ क्लब में इन फिल्मों को पीछे छोड़ा?
फिल्म फिलहाल 200 करोड़ के क्लब से थोड़ी दूर है, लेकिन अगर बात करें 150 करोड़ की कमाई की तो इस फिल्म ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। ‘वॉर 2’ ने चार दिनों में ही 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने इस आंकड़े को रिलीज के छह दिन बाद पार किया था और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को इस आंकड़े को पार कर क्लब में अपना नाम शामिल करवाने में लगभग 10 दिन लग गए थे।
ये भी पढ़े:-War 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन गिरी War 2 की कमाई, जानें 200 करोड़ से कितनी दूर