War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बंपर ओपनिंग के संकेत दिए है। बॉक्स आफिस पर पहले दिन के कलेक्शन में इसका सबूत सामने आया है। sacnilk के अनुसार वार 2 अभी तक भारत की सभी भाषाओं में 31.37 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को ऑडियंस पहली बार बिग स्क्रीन पर देख रही है। जूनियर एनटीआर की एंट्री पर कुछ लोग तो झूमने को मजबूर हो गए। इनके साथ ही कियारा आडवाणी भी स्क्रीन पर पहली बार एक्शन करती दिखाई दी हैं।
वार 2 ने पहले दिन 5 फिल्मों का रिकार्ड तोड़ा
वॉर 2 ने ओपनिंग डे कलेक्शन में पहले दिन ही इस साल रिलीज हुईं 5 बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। इनमें सलमान खान की ‘सिकंदर’, अहान पांडे की ‘सैयारा’, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’-‘हाउसफुल 5’ और सनी देओल की ‘जाट’ शामिल है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़, ‘सैयारा’ ने 21.5 करोड़, ‘केसरी 2’ ने 7.75 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ ने 24 करोड़ और ‘जाट’ ने 9.5 करोड़ की कमाई की थी। वॉर 2 के शुरुआती आंकड़े भी इन सबसे ज्यादा है। फिल्म पहले दिन अब तक 31 करोड़ कमा चुकी है।
ये भी पढ़ें- War 2 Review: ओवर एक्सप्रेशन और जबरन खिंची ‘वॉर 2’ की कहानी, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
ओपनिंग डे प्रीडिक्शन वार का कितना सही
ओपनिंग डे प्रीडिक्शन और कलेक्शन के अंतर पर बात की जाए तो ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के पहले दिन सभी भाषाओं में 50 से 55 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान था जोकि अब तक 31 करोड़ तक पहुंचा है। ऋतिक रोशन की मूवी में ऋतिक के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।
Netflix पर वार 2 कब होगी रिलीज?
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वार 2 Netflix पर रिलीज होगी। रिलीज होने के करीब 8 सप्ताह के बाद इस फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने वॉर 2 के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। उम्मीद है कि अक्टूबर के मध्य तक नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- OTT Release: Saare Jahan Se Accha से Tehran तक, नेटफ्लिक्स-प्राइम पर रिलीज हुईं ये फिल्में-सीरीज