TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

विष्णु मांचू ने ‘कन्नप्पा’ के कमजोर VFX पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ऐसी गलती…

विष्णु मांचू ने फिल्म कन्नप्पा के कमजोर वीएफएक्स पर खुलकर बात की है। उनका कहना है वह ऐसी गलती फिर कभी नहीं दोरहाएंगे।

vishnu manchu
vishnu manchu

साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विष्णु मांचु से जब उनकी फिल्म कन्नप्पा के बारे में बात की गई तो और उनसे वीएफएक्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उनसे बड़ी गलती हुई है। ऐसी गलती अपने करियर में दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे। आइए जानते हैं कि आगे उन्होंने क्या बोला है….

कमजोर वीएफएक्स पर क्या बोले विष्णु मांचु?

फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचु की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है, लेकिन दर्शकों ने इसके वीएफएक्स (VFX) को कमजोर बताया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस ओर इशारा किया कि फिल्म के कई सीन्स काफी बेहतर थे लेकिन ग्राफिक्स उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

इस बारे में बात करते हुए हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु मांचू ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमने कुछ बेहतरीन सीन एडिटिंग के दौरान हटा दिए, क्योंकि हमारे पास उस स्तर का वीएफएक्स नहीं था, जिसकी हमने कल्पना की थी।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह एक बड़ी चूक रही है और इससे उन्होंने बड़ा सबक सीखा है।

ऐसी गलती दोहराने की नहीं की बात

विष्णु मांचु ने फिल्म कन्नप्पा के बारे में आगे बात करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बड़ा सबक है। मैं अब समझ गया हूं कि टेक्नोलॉजी के मामले में किस स्तर की तैयारी ज़रूरी होती है। अगली बार हम पूरी सावधानी बरतेंगे और ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।” अब उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

कहानी और कास्ट के बारे में जानकारी

फिल्म कन्नप्पा एक ऐसे शिकारी थिन्नाडु की कहानी है, जो नास्तिक से आस्तिक बन जाता है। इसमें ये भगवान शिव का भक्त बन जाता है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसकी कहानी विष्णु मांचू ने खुद लिखी है। फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें:  मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी… वायरल हुई शेफाली जरीवाला की पहली शादी की अनदेखी तस्वीरें

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कैसा रहा अब तक का हाल? 

फिल्म कन्नप्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने टोटल 23.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि वीएफएक्स को लेकर आलोचना हुई है, फिर भी कहानी और कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों से सराहना मिल रही है।

यह भी पढ़ें: छोटे नवाब Ibrahim की Sarzameen सीधे OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज

First published on: Jun 30, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.