Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को दो नई फिल्में ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ रिलीज हुई हैं।‘गदर 2’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा इस बार ‘वनवास’ के जरिए एक फैमिली ड्रामा लेकर आए हैं। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में पीछे रह गई है। वहीं, डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ ने वीकेंड के दौरान अपनी रफ्तार तेज कर ली है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
‘वनवास’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वनवास’ ने रिलीज के तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रविवार को अपनी कमाई में काफी रफ्तार बनाई है। इस फिल्म ने दूसरे दिन से दोगुना कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 60 करोड़ अपने नाम किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 95 करोड़ की कमाई की थी। आने वाले दिनों में अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म की आने वाले दिनों में बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ कलेक्शन डे 3
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म इस एनिमेशन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने वीकेंड के दौरान पहले दिन से दोगुनी कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 16.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दिन पर दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?
पुष्पा 2 की कमाई से हो रहा मुकाबला
‘मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है, वहीं तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने। ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फैमिली ड्रामा ‘वनवास’ के एक-एक सीन को उन्होंने इमोशन्स के साथ पिरोया है, फिल्म की कहानी शुरू से आखिर तक अपने साथ बांधे रखती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा स्टार ‘वनवास’ पारिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 से कम्पीट कर रही हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई थमने की नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढे़ं: फेमस एक्ट्रेस ने अपने साथी एक्टर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा