---विज्ञापन---

दूसरी शादी के लिए तैयार 39 साल की TV एक्ट्रेस, 9 साल पहले Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट से लिया था तलाक

को-स्टार से पहली शादी 9 साल बाद टूट गई, मगर अब तलाक के 9 साल बाद टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी प्यार को दूसरा मौका देने के लिए तैयार हैं। वाहबिज दोराबजी ने बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट से पहली शादी की थी।

Edited By : Priyanka | Updated: Apr 27, 2025 19:08
Share :

Vahbbiz Dorabjee: टेलीविजन की दुनिया की एक मशहूर एक्ट्रेस प्यार को दूसरा मौका देने के लिए तैयार है। 9 साल पहले इस एक्ट्रेस का अपने पति से तलाक हुआ था और जब से एक्ट्रेस अकेले ही जिंदगी बिता रही हैं। बिग बॉस 18 फेम विवियन डीसेना की पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। वाहबिज दोराबजी ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनललाइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने जिंदगी में दोबारा प्यार को लेकर बात की। वाहबिज ने कहा, ‘अभी तक मैं सिंगल हूं, लेकिन निश्चित तौर से अब मैं डेटिंग, शादी और बच्चों के बारे में सोच रही हूं। इसे लेकर मैं बहुत पॉजिटिव फील भी कर रही हूं।’

यह भी पढ़ें: TV का सबसे महंगा स्टार बना ये एक्टर, कपिल शर्मा-रुपाली गांगुली को छोड़ा पीछे!

First published on: Apr 27, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.