बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के बाद से चर्चाओं में छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें वो कह रही हैं कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनके नाम का मंदिर है और वहां उनकी पूजा भी होती है। अब इसके बाद से इस वीडियो पर काफी विवाद हो रहा है। बद्रीनाथ धाम के पुरोहितों ने उन पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने मंदिर बयान को कंफ्यूजन बताया है। साथ ही इस पर सफाई भी दी है।
यह भी पढ़ें: ‘शब्दों पर लगाम…’, अनुराग कश्यप पर भड़के मनोज मुंतशिर, ब्राह्मणों पर दिए बयान पर लगाई फटकार
उर्वशी की टीम ने जारी किया बयान
उर्वशी की टीम ने कहा कि एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा है कि उनके नाम का मंदिर है, न कि ये कहा है कि उनका मंदिर है। लोगों को उनका वीडियो एक बार फिर देखना चाहिए। ये एक कंफ्यूजन है और कुछ नहीं है। लोगों ने ढंग से सुना भी नहीं और उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि उर्वशी की उस मंदिर में पूजा होती है। जबकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है। इस वीडियो को ढंग से सुनें उर्वशी रौतेला ने कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनकी दमदमी माई बनाकर पूजा की गई थी और इसका न्यूज आर्टिकल भी मौजूद है।
टीम ने दी धमकी
उर्वशी की टीम ने आगे धमकी देते हुए कहा कि एक्शन उन लोगों पर लिया जाना चाहिए जो उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति पर निराधार आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए। समाज में सभी को एक दूसरे के साथ सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।
टीवी एक्ट्रेस ने भी की उर्वशी की निंदा
वहीं दूसरी ओर उर्वशी के इस बयान पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि धर्म के साथ मजाक नहीं करना चाहिए। साथ ही बद्रीनाथ धाम के पुरोहित ने भी उर्वशी के बयान की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन पर एक्शन लेने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta सोशल मीडिया यूजर्स पर क्यों भड़कीं? Rishabh Pant से जुड़ा है मामला