Mirzapur The Film Spoiler: मिर्जापुर का जब-जब नाम आया है तब-तब हमेशा से ही फैन्स उसके अगले सीजन का इंतजार करते नजर आए हैं। जहां सीजन 1 में कालीन भैया को लोगों ने पसंद किया। वहीं सीजन 2 में मुन्ना और गुड्डू के लव-हेट भाईचारे को भी सराहा। बीते कुछ महीने पहले जुलाई में जब मिर्जापुर का तीसरा सीजन आया तब लोगों ने सीजन 3 में मुन्ना भैया को बहुत मिस किया। वहीं इसके बाद से मुन्ना भैया के फैंस उन्हें वापस भौकाली अंदाज में देखने को तरस रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं मिर्जापुर फिल्म में मुन्ना त्रिपाठी की वापसी कैसे हो सकती है?
सीजन 3 देख फैंस हुए निराश
मिर्जापुर सीजन 3 में फैंस ने फेवरेट किरदार मुन्ना भैया को बहुत मिस किया। इसके बाद मेकर्स ने सीजन 3 के एक बोनस एपिसोड की अनाउंसमेंट कर दी। सबको लगा कि इस बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया का भौकाल देखने को मिलेगा लेकिन इसमें भी उनका भौकाल नहीं दिखा। मुन्ना त्रिपाठी के फैन्स तो बस उन्हें ही देखना चाहते हैं। वहीं ये सवाल मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु से कई बार हर इवेंट और रहा चलते भी पूछा गया है कि आखिर मुन्ना भैया की वापसी होगी भी या नहीं?
कैसे होगी मुन्ना भैया की वापसी?
अब जहां सवाल हो वहां स्पैक्यूलेशंस और अंदाजा भी तो होगा। फैंस तो बहुत सारे अनुमान लगा रहे हैं की आखिर सीरीज में मुन्ना के किरदार के मर जाने के बाद उनकी वापसी कैसे हो सकती है। वहीं प्राइम वीडियो पर ही आने वाले मिर्जापुर के बाद एक बार फिर दिव्येंदु की अगली सीरीज अग्नि भी बहुत जल्द आने वाली है। जिसको लेकर दिव्येंदु भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू के दौरान काफी सवाल जवाब और स्पेक्युअलेटिक्स बताने के बाद दिव्येंदु ने अपनी चुप्पी साधी ही रखी।
यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
वहीं अगर सोर्सेज की मानें तो दिव्येंदु की मिर्जापुर फिल्म में वापसी कुछ इस तरह होगी। सीजन 2 के अंत में जब गुड्डू मुन्ना के सीने पर बंदूक ताने खड़ा होता है तो वो मुन्ना के दाएं सीने पर बंदूक तानता है, तभी मुन्ना बंदूक पकड़ के उसे बाये साइड के सीने पर करता है और गोली चल जाती है।
मुन्ना त्रिपाठी की चाल?
आपको बता दें की दुनिया में रेयर केसेस भरे पड़े हैं और इन्ही रेयर केस में एक और केस आता है ‘डेक्सट्रोकार्डिया’ इसका मतलब है, इंसान का दिल सीने में लेफ्ट साइड में ना होकर सीने के राइट साइड में होना। ये बेहद रेयर केस में शामिल होता हो और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मुन्ना त्रिपाठी का राइट साइड से लेफ्ट साइड बंदूक खिसकाना एक चाल थी, क्योंकि उनका दिल राइट साइड में था।
मिर्जापुर फिल्म के लिए एक्साइटेड फैंस
वैसे जिस तरह सीजन 2 के अन्त में कालीन भैया गायब हो गए थे वैसे ही सीजन 3 के शुरुआत में मुन्ना त्रिपाठी की बॉडी भी चेंज कर दी जाती है, अब ये कौन करता है वो देखना दिलचस्प होगा। मिर्जापुर सीजन 3 के बाद बहुत जल्द साल 2025 में मिर्जापुर फिल्म आएगी जिसके अनाउंसमेंट के बाद फैन्स ही नहीं सीरीज से जुड़े कलाकार भी काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: क्या दूसरे एलविश यादव बन पाएंगे दिग्विजय राठी? वाइल्ड कार्ड होकर भी टॉप 2 में शामिल