Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को जांच में मजबूत सबूत हाथ लगे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी के पास से मिला चाकू का हिस्सा, सैफ के घर से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से बरामद हिस्सा एक ही चाकू का है। आरोपी की जमानत याचिका पर मुंबई की कोर्ट में सुनवाई हुई और उसी दौरान पुलिस ने ये सबूत कोर्ट के सामने रखा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे ‘भारत कुमार’, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी डिटेल्स
फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा
सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, जिसमें पता चला की तीनों टुकड़े एक ही चाकू के थे। जल्द ही इस पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। साथ ही पुलिस ने कहा कि आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध तरीके से भारत रह रहा था। अगर उसे जमानत मिली तो वो वापस बांग्लादेश भाग जाएगा।
9 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
वहीं आरोपी की दाखिल याचिका में कहा गया था कि पुलिस की FIR झूठी है। साथ ही याचिका में लिखा है कि पुलिस की जांच पूरी हो गई है, बस चार्जशीट दाखिल होना बचा है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। तब तक आरोपी की जमानत पर रोक लगा दी गई है।
घर में घुसकर किया था हमला
बता दें 15 जनवरी को आरोपी शरीफुल इस्लाम ने सैफ के घर घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में एक्टर के हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोट लगी थी। हमले के बाद एक्टर को ऑटो रिक्शा से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के बाद 21 जनवरी को एक्टर को अस्पताल से रिलीज भी कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मेंद्र के साथ कई स्टार्स, आखों में नमी लिए दी अंतिम विदाई