Udit Narayan Video Viral: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का जमकर सामना करना पड़ रहा है। लाइव शो में सिंगर ने सेल्फी लेने आई फीमेल फैंस को किस कर दिया। फैंस उनकी इस हरकत से काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
फीमेल फैंस को किया किस
सिंगर की वायरल वीडियो में वो स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी एक फीमेल फैन स्टेज के पास उनके साथ सेल्फी लेने आती है तो सिंगर गाना गाते-गाते अचानक से नीचे बैठ जाते हैं और फीमेल फैन को लिप किस कर लेते हैं। वीडियो में और दो फीमेल फैंस नजर आ रही हैं। सिंगर उन्हें भी गाल पर किस करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो मिड बजट मूवी, जिसने ‘जवान’ को दी कड़ी टक्कर; 39 दिन रहा थिएटर्स पर कब्जा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। साथ ही उदित के फैंस जहां उन्हें सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि ‘स्पॉन्टेनियस गेस्टचर’ है, तो वहीं दूसरी ओर बाकी यूजर्स उनकी इस हरकत को गलत बता रहे हैं।
This is so disgusting 🤮 pic.twitter.com/JlSUbs65dO
— VIKAS JHA (@vikasnisu_007) January 31, 2025
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के नीचे एक यूजर ने लिखा, ‘उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सारी सीमाएं पार कर दी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हरकत काफी घिनौनी है।’
4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके उदित
उदित नारायण अपने गानों के लिए काफी मशहूर हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, उड़िया, बंगाली और सिंधी समेत कई भाषाओं में गाना गाया है। वहीं उनकी आवाज के लोग कायल हैं। उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: Salman-Sanjay की ये फिल्म आज भी नहीं हुई रिलीज, लेकिन गानों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स