Twinkle Khanna: बॉलीवुड की एक्स एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. इस बार ट्विंकल खन्ना अपने एक बयान को लेकर चर्चा में छाई हुईं हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर से जुड़ा एक अजीबोगरीब किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आलिया भट्ट के ससुर की वजह से सभी लोगों को लगने लगा था कि ट्विंकल खन्ना ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हैं. ट्विंकल खन्ना ने ये खुलासा अपने ही टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में किया है, जिसे वो काजोल के साथ होस्ट कर रही हैं.
ऋषि कपूर की नाजायज बेटी
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन स्पेशल गेस्ट बनकर आए. आलिया और वरुण से बात करते हुए ट्विंकल को ऋषि कपूर से जुड़ा एक अनोखा किस्सा याद आया. ट्विंकल ने बताया कि सालों पहले ऋषि कपूर ने उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक ऐसा ट्वीट किया, जिसकी वजह से सभी लोगों लगने लगा कि वो नाजायज बेटी हैं. दरअसल, बर्थडे विश ट्वीट में ऋषि कपूर उनकी गर्भवती मां डिंपल कपाड़िया के साथ की गई शूटिंग की यादों ताजा किया था. इसके बाद इंटरनेट पर ये अफवाह तेजी तेजी से फैल गई कि ट्विंकल खन्ना ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हैं.
यह भी पढ़ें: मां से लड़कर सिनेमा में की थी एंट्री, एक सीन ने बना दिया स्टार, लोगों की दिलो दिमाग में बैठ गया किरदार
आलिया के ससुर की वजह से…
शो में ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी. उन्होंने मेरे बर्थडे पर जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा कि अरे, तुम्हें पता है… जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तो मैंने उनके लिए गीत गाया था. इसलिए सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं.’
यह भी पढ़ें: Sonu Nigam ने इस गाने को दी अपनी 50 से अधिक आवाजें, सुनकर कानों पर नहीं होगा यकीन
ऋषि कपूर ने माफी मांगी
जब ये मामला बढ़ने लगा तो आखिर ऋषि कपूर को खुद आगे आना पड़ा; उन्होंने इस पर सफाई दी. उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और समझाया कि ‘जन्मदिन मुबारक हो, डियर! जब 1973 में फिल्म बॉबी में तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैं उनके लिए गाना गा रहा था, हाहा!’