---विज्ञापन---

‘ये हैं मोहब्बतें’ की रूही अब बन गईं सोशल मीडिया सेंसेशन, रूहानिका धवन का ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' की रूही ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उनके ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस दंग रह गए हैं।

Edited By : Kirti Soni | Updated: May 11, 2025 12:43
Share :

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ईशी मां की बेटी रूही का किरदार निभाने वाली नन्हीं बच्ची अब बड़ी हो चुकी है। वह अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रूही यानी रूहानिका धवन अब 17 साल की हो गई हैं और उनके लेटेस्ट फोटोज देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली रूहानिका की तस्वीरें अब ट्रेंडी और फैशनेबल अवतार में सामने आ रही हैं। हाल ही में मालदीव वेकेशन से आई उनकी बैकलेस टॉप और स्कर्ट वाली तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इसके अलावा साड़ी में उनका ट्रेडिशनल लुक और जिम से जुड़े वर्कआउट वीडियो भी उनकी फिटनेस और फोकस को दर्शाते हैं। लंबे बाल, बड़ी हाइट और कॉन्फिडेंस से भरे पोज में रुहानिका अब पूरी तरह एक ग्लैम डिवा की तरह नजर आती हैं।
यूजर्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए हैरानी जता रहे हैं किसी ने लिखा, “इतनी जल्दी इतनी बड़ी हो गई!” तो किसी ने कहा, “क्या कॉम्पलान पी लिया था?” साफ है कि टीवी की प्यारी रूही अब बन चुकी हैं इंटरनेट की नई सेंसेशन।

यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special: मां के नुस्खे बने सक्सेस की सीढ़ी, जानें इंडिया के टॉप शेफ्स ने क्या कहा

First published on: May 11, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.