TV Actress Molested: होली में रंगों की आड़ में अक्सर ही महिलाओं के साथ आदमी गलत हरकतें कर देते हैं और ऐसे कई मामले होली के बाद सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला छोटे पर्दे की दुनिया से सामने आया है, जहां एक लीड टीवी एक्ट्रेस के साथ को-एक्टर ने होली पार्टी में रंग लगाने के बहाने छेड़छाड़ की है। टेलीविजन इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, तब जाकर यह मामला सामने आया है। इस खबर से गॉसिप गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस और उस एक्टर की पहचान सामने नहीं आई है, मगर इस मामले की जांच शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला आखिर क्या है।
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन भी टिकट काउंटर पर कम दिखे ‘द डिप्लोमैट’ के प्रेमी, 2 दिन में 10 करोड़ का भी आंकड़ा न छू पाई ‘जॉन’ की फिल्म
होली पार्टी में एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी
Free Press Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार 14 मार्च को मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक होली पार्टी के दौरान ये हादसा हुआ है। 29 साल की एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके एक को-एक्टर होली पार्टी में शराब के नशे में आए थे और वो उनको रंग लगाना चाहते थे, लेकिन वो उनके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्होंने जबरदस्ती उन पर रंग डालने की कोशिश की। पुलिस को दिए एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा, ‘वो नशे में धुत होकर आए और मुझे और पार्टी में मौजूद औरतों को रंग लगाना चाह रहे थे, लेकिन मैं उनको मना किया और वहां से दूर चली गई।’
नशे में एक्टर ने एक्ट्रेस संग की छेड़छाड़
एक्ट्रेस ने बयान में आगे बताया, ‘ मैं छत पर पानीपुरी के स्टॉल के पीछे छुप गई, लेकिन वो मेरे पीछे वहां पर भी आ गया। वहां उसने मुझ पर रंग लगाने की कोशिश, मैंने अपने चेहरे पर हाथ लगा लिया। मगर फिर उसने मुझे जबरदस्ती पकड़कर मेरे गालों पर रंग लगा दिया। उसके बाद फिर उसने मुझसे कहा, आई लव यू और देखूंगा कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है। उसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग लगाया। मैंने उसे जोर से पीछे की तरफ धक्का दिया और सीधे वॉशरूम में भाग गई। उसकी इस हरकत से मैं मेंटली डिस्टर्ब हो गई।’
पुलिस ने दर्ज किया केस
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वो काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने इसके बारे में अपने दोस्तों को बताया। जब मेरे दोस्त उसके पास गए और उन्होंने उससे उस बारे में बात की। तब उसने उनके साथ भी गलत बर्ताव किया। तब एक्ट्रेस ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया है, पुलिस ने उस एक्टर के खिलाफ धारा 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया है कि उस एक्टर को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है और इसके साथ ही होली पार्टी में आए बाकी गेस्ट के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल होली पार्टी की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: 2 साल बाद प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता का ब्रेकअप? ‘उड़ारियां’ के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी!