Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

ढाई साल में टूटी पहली शादी, करणवीर से तलाक के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस निधि सेठ को मिला नया प्यार

Nidhi Seth New Love: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस निधि सेठ की लाइफ में तलाक के 7 महीने बाद ही नया प्यार मिल गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने न्यू लव से मिलवाया है।

Nidhi Seth Karan Veer Mehra
निधि सेठ का नया प्यार

Nidhi Seth New Love: छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और एक्ट्रेस निधि सेठ ने शादी के ढाई साल बाद साल 2023 अक्टूबर में अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए थे। कपल के तलाक की खबर से हर कोई हैरान रह गया था। मगर अब तलाक के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हो गई है और निधि ने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है। उनके पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एक्ट्रेस को मिला न्यू लव

जब ‘वो तो है अलबेला’ एक्टर करणवीर मेहरा और निधि सेठ का शादी को दो साल बाद ही तलाक के ऐलान से हर कोई शॉक्ड रह गया था। अब एक बार फिर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निधि सेठ (Nidhi Seth) सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, तलाक के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस की लाइफ में प्यार की दोबारा दस्तक हुई है। निधि ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की है।

कैप्शन में लिखी दिल की बात

निधि सेठ ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में अपने दिल की बात भी लिखी है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘प्यार को नए सिरे से अपनाने से, एक दिल ठीक हो जाता है, एक आत्मा का पुनर्जन्म होता है।आधिकारिक तौर पर मेरी हमेशा की खुशी!’ निधी की यह पोस्ट उन्हें सुर्खियों में ले आई है और उनकी पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। डोनल बिष्ट ने लिखा, ‘अरे बधाई हो खुश रहो’, विकास कलंत्री ने कमेंट कर बोला, ‘आप के लिए खुश हूँ’।

करण-निधि का तलाक

करणवीर मेहरा और निधि सेठ ने लैविश वेडिंग की थी। उन दोनों की शादी और फिर तलाक के जमकर चर्चे हुए थे। करण और निधि की लव मैरिज महज ढाई साल बाद ही टूट गई। अक्टूबर 2023 को कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी। अब 7 महीने बाद एक्ट्रेस को उनका नया लव मिल गया है।

यह भी पढ़ें: राखी सावंत हॉस्पिटल में भर्ती, ड्रामा क्वीन के दुश्मनों पर फूटा भाई राकेश का गुस्सा, कहा- अगर उसे कुछ हुआ तो…

 

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on e24bollywood

 

First published on: May 15, 2024 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.