TRP This Week: घर-घर में टीवी सीरियल को लोग देखना पसंद करते हैं और कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए उनमें कई सारे बदलाव भी किए जाते हैं। लीप से लेकर मर्डर सस्पेंस तक मेकर्स टेलीविजन सीरियल में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए करते रहते हैं। मगर मेकर्स की ये प्लानिंग उनके कितने आम आई है, इसका पता तो हर हफ्ते आने वाली TRP रेटिंग में पता चल जाता है। 48वें हफ्ते की BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने लिस्ट जारी कर दी है और इस बार टॉप 5 नाम देखकर आपको झटका लगने वाला है, क्योंकि इस बार अनुपमा पहले पायदान से नीचे आ गया है।
टॉप 10 में नहीं बिग बॉस 18
नंबर 6 पर ‘झनक’, सातवें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘मंगल लक्ष्मी’को आठवां स्थान मिला है, नौवें पर ‘परिणीति’ और ‘शिव शक्ति’ दसवें नंबर पर है। इसका मतलब साफ है कि इस बार तो बिग बॉस 18 टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुआ है।
‘गुम है किसी के प्यार में’
स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी वक्त के साथ गिरती जा रही है, इस बार यह सीरियल पांचवे पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। कभी यह सीरियल टीआरपी रेटिंग में अनुपमा को टक्कर दिया करता था, लेकिन अब यह काफी पिछड़ गया है।
यह भी पढ़ें:जूते के शेप का केक, एक्ट्रेस ने काटा! राज कपूर ने पकड़ा माथा, अनसीन तस्वीर हो रही वायरल
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ (TRP This Week)
स्टार प्लस पर आने वाला नया सीरियल ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ भी जल्द ही लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गया है। इस सीरियल को टीआरपी रेटिंग में चौथा नंबर मिला है, इसका मतलब साफ है कि इसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
राजन शाही के सबसे पुराने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब चौथी पीढ़ी चल रही है। अरमान, रूही और अभिरा की कहानी में रोजाना कुछ ना कुछ मेकर्स नया करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी भी दर्शक सीरियल की कहानी को उनता पसंद नहीं कर रहे हैं और शो तीसरे पायदान पर बना हुआ है।
‘अनुपमा’ (TRP This Week)
रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ शुरुआत से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पॉजीशन पर बने रहने का रिकॉर्ड भी ‘अनुपमा’ के नाम है। मगर इस हफ्ते शो की टीआरपी एक पायदान नीचे खिसक आई है और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।
‘उड़ने की आशा’
कंवर ढिल्लो के सीरियल ‘उड़ने की आशा’ की आशा ने इस बार वो करके दिखा दिया है, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शोज के लिए भी करना मुश्किल है। जी हां, इस वीक टीआरपी रेटिंग चार्ट में पहले नंबर पर आने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ है, जिसने ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़कर एक लंबी छलांग लगाई है।
यह भी पढ़ें: Aishwarya-Abhishek एक-साथ पार्टी करते आए नजर, डिवोर्स रूमर्स के बीच वायरल हुई तस्वीर