पाकिस्तानी ड्रामा का क्रेज भारतीय दर्शकों के भी सिर चढ़कर बोलता है, कुछ सीरियल तो लोगों को इस कदर पसंद है कि वो इन्हें रिपीट पर देखते हैं। पाकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेस भी दुनियाभर के साथ-साथ इंडिया में भी काफी पसंद किए जाते हैं। पाकिस्तानी ड्रामा की दोनों मुल्कों में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कुछ पाकिस्तानी ड्रामा के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, इस बीच फरहान सईद और इकरा अजीज के रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा सुनो चंदा के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है। सुनो चंदा की तीसरे सीजन के अलावा भी कुछ हिट पाकिस्तानी ड्रामा के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को देख कंटेस्टेंट ने किए ऐसे इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस! बोलीं- मम्मी का नंबर…
सुनो चंदा सीजन 3
सुनो चंदा सीजन 3 का ऑफिशियल ऐलान हो गया है और इस खबर से फैंस खुशी से झूम उठे हैं। बता दें कि रमजान स्पेशल ड्रामा सुनो चंदा पहली बार साल 2018 में टेलीकास्ट हुआ था, अगले साल 2019 में इसका दूसरा सीजन आया था। फेमस होस्ट और एक्ट्रेस नादिया खान ने हाल ही में रिवील किया है कि हम टीवी अगले रमजान सीजन के लिए यूके में सुनो चंदा 3 की शूटिंग की प्लानिंग कर रहा है।
Suno Chanda Season 3 not happening, confirms cast and writer.@iqraazizhussain https://t.co/MVvCYxlwI0
— Business Mirror (@MinuteMirrorpk) March 14, 2025
मेरे हमसफर
सुनो चंदा के सीजन 3 के अलावा एक्टर फरहान सईद के एक पॉपुलर सीरियल मेरे हमसफर ने भी लोगों का खूब दिल जीता था। इस ड्रामा में उनके साथ पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में दिखी थीं। हानिया और फरहान की लव स्टोरी ने भारतीय लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। ऐसे में दर्शक अब फरहान सईद और हानिया आमिर स्टारर मेरे हमसफर के दूसरे सीजन के आने की राह देख रहे हैं। हालांकि इस बीच इस ड्रामा को एक बार फिर री-रिलीज किया जा रहा है।
मुझे प्यार हुआ था
साल 2022 में पाकिस्तानी ड्रामा ‘मुझे प्यार हुआ था’ टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें हानिया आमिर के साथ वहाज अली और ज़ावियार नौमान एजाज लीड रोल में दिखे थे। इन तीनों की तिगड़ी ने इस सीरियल को सुपरहिट बनाया था और इसके अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
तुम बिन 2
हानिया आमिर की तरह ही पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में ही एक्टर वहाज अली ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। पाकिस्तानी ड्रामा में वहाज अली का होना ही उसके सुपरहिट होने की गारंटी बन जाता है। वहाज अली को ‘तुम बिन’ से यह पॉपुलैरिटी मिली है, जिसमें उनके साथ युमना जैदी की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ‘तुम बिन सीजन 2‘ का ऐलान हो चुका है और उसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया गया था।
जिंदगी गुलजार है
पाकिस्तानी ड्रामा ‘जिंदगी गुलजार है’ से सनम सईद मिर्जा और फवाद खान को घर घर में मशहूर कर दिया था। इस सीरियल को दर्शकों से सबसे ज्यादा प्यार मिला था और इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने खूब वाहवाही लूटी थी। मगर पिछले कई साल से दर्शक इस सीरियल के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर बीच-बीच में खबरें भी सामने आती रहती हैं। यह उन चुनिंदा पाक ड्रामा में से एक है, जिसका सीक्वल आते ही सुपरहिट हो जाएगा, क्योंकि इसका हर पाक ड्रामा लवर्स इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या ब्रेकअप के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखेगा ये एक्टर! कंफर्म हुआ नाम?