TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

OTT पर नए कंटेंट का धमाका, इस हफ्ते छाईं ये 5 वेब सीरीज; लिस्ट में किस-किसका नाम?

Top 5 OTT Series: ओटीटी पर इस हफ्ते नई वेब सीरीज का भौकाल रहा। कपिल शर्मा के शो से लेकर प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। आइए आपको भी बताते हैं इस हफ्ते सबसे ज्यादा कौन-कौन सी सीरीज देखी गई?

Top 5 OTT Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट लोगों को देखने को मिल रहा है। फिल्में हों या वेब सीरीज, हर दिन कुछ न कुछ नया ओटीटी पर रिलीज होता रहता है। साल 2025 में अब तक कई फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं, जिन्हें इंडिया में खूब पसंद किया गया है। ये ही वजह है कि हर हफ्ते लोग इस बात का इंतजार करते हैं कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट क्या है। इसी बीच ऑरमैक्स मीडिया ने 7 से 13 जुलाई के बीच सबसे ज्यादा देखी गई ओरिजिनल वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: TV TRP Report: ‘अनुपमा’ को पछाड़ नंबर 1 बना 14 साल पुराना शो, देखें टॉप 5 में कौन-कौन?

पंचायत सीजन 4

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ है। इसमें नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार स्टार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं और सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज बनी है।

स्क्विड गेम सीजन 3

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 3’। इसके पहले के दोनों पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आए थे। इस सीजन को 3.0 मिलियन व्यूज मिले हैं। वहीं इसका तीसरा सीजन भी ऑडियंस के दिल को छू गया है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

इसके साथ ही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ है, जो नेटफ्लिक्स पर आता है। इसे 2.5 मिलियन बार देखा गया है। शो की कास्ट की बात करें तो इसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हैं।

द हंट- राजीव गांधी हत्याकांड

चौथे नंबर पर है ‘द हंट राजीव गांधी हत्याकांड’, जो 4 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई थी। इसमें अमित सियाल रोल में हैं। ये सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है और 1991 में राजीव गांधी की मर्डर के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की 90 दिन की जांच पर बेस है। इसे 1.7 मिलियन बार देखा गया है।

गुड वाइफ

लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘गुड वाइफ’ वेब सीरीज है। ये एक अमेरिकी टीवी सीरीज का साउथ रीमेक है, जिसका नाम ‘द गुड वाइफ’ है। इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं इस सीरीज को हिंदी में भी ‘द ट्रायल’ सीरीज के नाम से बनाया जा चुका है। इसमें काजोल ने लीड रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये 5 फिल्में OTT पर जरूर देखें, जिंदगी का जश्न मनाने पर कर देंगी मजबूर

First published on: Jul 17, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.