Netflix OTT Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, स्पोर्ट्स और डॉक्यूमेंट्री से लेकर सस्पेंस तक सब कुछ शामिल है। अगर आप इस हफ्ते का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं उन टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं।
1. ‘वुमेन ऑफ द डेड – सीजन 2’
इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है। कहानी एक महिला की है, जो अपने पति की मौत के बाद एक स्की रिजॉर्ट में नई जिंदगी शुरू करती है, लेकिन वहां उसके सामने कुछ ऐसे राज आते हैं जो उसकी जिंदगी को बदल देते हैं जो कि 19 मार्च को रिलीज होगी।
2. ‘बेट योर लाइफ’
‘बेट योर लाइफ’ एक अनोखी मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक लेखक को एक बिजनेस टायकून की हत्या का मामला सुलझाना होता है। इसमें ट्विस्ट यह है कि इस काम में उसकी मदद खुद उसी मरे हुए टायकून का भूत करता है। यह फिल्म थ्रिलर और कॉमेडी का शानदार मिक्स है जो 20 मार्च को रिलीज हो रही है।
3. ‘डेन ऑफ थीव्स – पार्ट 2’
पिछले सीजन की जबरदस्त सक्सेस के बाद, इस बार ‘डेन ऑफ थीव्स’ का दूसरा पार्ट आ रहा है। कहानी एक बड़े हीरे की डकैती को रोकने की है, जिसमें निक नाम का पुलिस ऑफिसर अपनी टीम के साथ अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करता है ये सिरीज 20 मार्च को रिलीज हो रही है।
4. ‘गो’
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘गो’ एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह एक खिलाड़ी की कहानी है जिसे जिंदगी ने दूसरा मौका दिया है। लेकिन उस मौके को हासिल करने के लिए उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म स्ट्रगल और मोटिवेशन से भरी हुई है जो 21 मार्च को रिलीज होगी।
5. ‘रिवीलेशन्स’
अगर आपको डरावनी और रहस्यमयी कहानियां पसंद हैं, तो ‘रिवीलेशन्स’ आपके लिए परफेक्ट है। यह एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है, जिसमें कई डरावने और चौंकाने वाले रहस्यों का खुलासा होगा जो कि 21 मार्च को रिलीज होगी।
6.’खाकी – द बंगाल चैप्टर’
अगर आपको पुलिस, क्राइम और एक्शन से भरपूर कहानियां पसंद हैं, तो ‘खाकी – द बंगाल चैप्टर’ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह वेब सीरीज अर्जुन नाम के एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो कलकत्ता के डॉन से भिड़ जाता है। इस सीरीज में जबरदस्त थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा जो कि 20 मार्च को रिलीज हो रही है।
7. ‘द ट्विस्टर – कॉट इन द स्ट्रोम’
अगर आप डॉक्यूमेंट्री फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो ‘द ट्विस्टर’ आपके लिए खास हो सकती है। यह फिल्म मई 2011 में आए एक खतरनाक टॉरनेडो की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह यह आपदा आई और लोगों की जिंदगियों को प्रभावित किया। ये 19 मार्च को रिलीज होगी।
8. ‘द वॉकिंग डेड – डेड सिटी’
अगर आपको सर्वाइवल और थ्रिलर वाली सीरीज पसंद हैं, तो यह शो जरूर देखें। इसमें एक मां और एक सर्वाइवर अपने-अपने मिशन पर निकले हैं, लेकिन उनकी राहें अचानक टकरा जाती हैं। यह शो 19 मार्च को रिलीज होगा।
यह भी पढे़ं: Orry के खिलाफ हुई FIR, धार्मिक नियम तोड़ने पर दर्ज हुआ मामला
9. ‘इनसाइड – सीजन 2’
रियलिटी शोज ‘इनसाइड’ का दूसरा सीजन 19 मार्च को रिलीज हो रहा है। इसमें खिलाड़ी एक बड़ी नकद इनामी राशि जीतने के लिए खतरनाक चुनौतियों का सामना करेंगे। यह शो रोमांच और मस्ती से भरपूर होगा।
10. ‘वोल्फ किंग’
अगर आप बच्चों के साथ कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो ‘वोल्फ किंग’ एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म होगी। यह एक लड़के की कहानी है, जिसे पता चलता है कि वह ‘वेयर वोल्फ’ के वंशजों में से एक है और अपनी पीढ़ी का आखिरी सदस्य भी।
कौन-सी फिल्म या सीरीज देखनी चाहिए?
अगर आपको एक्शन पसंद है, तो ‘डेन ऑफ थीव्स – पार्ट 2’ और ‘खाकी – द बंगाल चैप्टर’ बेहतरीन विकल्प हैं। मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर के लिए ‘बेट योर लाइफ’ और ‘रिवीलेशन्स’ देख सकते हैं। वहीं, हॉरर पसंद करने वालों के लिए ‘वुमेन ऑफ द डेड’ एक अच्छी चॉइस होगी। इस हफ्ते आपका मूड कैसा भी हो, नेटफ्लिक्स पर हर तरह का एंटरटेनमेंट आपके लिए मौजूद है। अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए और इन फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद उठाइए।
यह भी पढे़ं: जारी है छावा की दहाड़, महीनेभर से छाप रही पैसा ही पैसा!