बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिनकी रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। बचपन के प्यार को पाना इन सितारों के लिए भी आसान नहीं रहा है। आज हम ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी। तब कहीं जाकर बचपन का प्यार मुकम्मल हो पाया था। जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और लेखक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia Birthday) की। कल यानी 3 जुलाई को एक्टर अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कभी तंगी में बीता बचपन, आज ‘कॉमेडी क्वीन’ बनकर बटोर रहीं दौलत-शोहरत; पहचाना कौन?
फिल्मी करियर के साथ लव लाइफ दिलचस्प
तिग्मांशु धूलिया ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बाहुबली रामाधीर सिंह का किरदार निभाकर बहुत सुर्खियां बटोरी थी। एक्टर के साथ-साथ तिग्मांशु लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ-साथ वो ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जीरो’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी बेहतरीन मूवीज से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। बॉलीवुड में उन्हें एक मंझे हुए कलाकार के रूप में देखा जाता है। वहीं उनकी लव लाइफ इससे भी कहीं ज्यादा दिलचस्प रही है।
ऐसे शुरू हुई मोहब्बत
प्रयागराज में पैदा हुए तिग्मांशु अपनी पड़ोसी को ही दिल दे बैठे थे। उनकी पत्नी तूलिका से वो स्कूल के समय से ही प्यार करते थे। दोनों ने साथ में स्कूल की पढ़ाई की। वहीं पढ़ाई पूरी भी नहीं हुई थी कि तूलिका के परिवार ने उनका रिश्ता एक इंजीनियर से तय कर दिया था। उस समय तिग्मांशु दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग और डायरेक्शन क्लास ले रहे थे।
शादी के लिए राजी नहीं थे तिग्मांशु?
तूलिका की सगाई होने वाली थी कि वो घर से भागकर दिल्ली तिग्मांशु के पास चली गई थीं। इसके बाद तिग्मांशु भी काफी परेशान हो गए थे क्योंकि उन्हें तूलिका का ऐसे घर से भागकर आना पसंद नहीं आया था। वो चाहते थे कि उनकी शादी घरवालों की सहमति से हो। इसके बाद एक्टर के दोस्तों ने उन्हें तकरीबन दो दिन समझाया, जिसके बाद वो शादी के लिए राजी हो गए और उन्होंने तूलिका से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। दोनों की शादी से परिवार काफी नाराज था, लेकिन समय के साथ सब सामान्य हो गया और एक-दूसरे के परिवार वालों ने दोनों की शादी को अपना लिया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम फिल्ममेकर पर कानून का शिकंजा, मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज; जानें पूरा मामला