---विज्ञापन---

मलयालम फिल्मों की रीमेक हैं ये बॉलीवुड मूवीज, कल्ट कॉमेडी का पा चुकी हैं टैग!

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की टॉप कल्ट कॉमेडी मूवीज मलयालम फिल्मों की रीमेक हैं। इनमें हेराफेरी से लेकर ढोल जैसी करीब 8 फिल्में शामिल हैं।

bollywood comedy movie
बॉलीवुड मूवीज

अगर आप भी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं और इनको काफी पसंद करते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मलयालम मूवीज की रीमेक हैं। इनकी कहानी में कुछ नया नहीं किया गया है।

इन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाया, लेकिन धीरे-धीरे ये दर्शकों की पहली पसंद बनती चली गईं। इसके चलते इन्हें कल्ट का टैग भी हासिल हुआ। आइए जानते हैं कि वे कौन सी फिल्में हैं।

दे दना दन

साल 2009 में आई मूवी दे दना दन में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये मूवी 2004 में आई मलयालम मूवी वेत्तम का रीमेक है।

ढोल

तुषार कपूर, शर्मन जोशी, राजपाल यादव और तुषार कपूर व तनुश्री दत्ता स्टारर फिल्म ढोल को दर्शकों ने बहुत अधिक पसंद किया। साल 2007 में आई इस फिल्म ने ऑडियंस के दिल में एक खास जगह बनाई थी। ये फिल्म साल 1990 में आई मलयालम फिल्म हरिहर नगर की रीमेक थी।

भागम भाग

गोविंदा और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भागम भाग साल 2006 में आई थी। इस फिल्म की बात आज तक इस को पसंद करने वाले दर्शक करते हैं। ये कल्ट कॉमेडी मूवी भी साल 1958 में आई मन्नार मथाई नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक थी।

गरम मसाला

कॉमेडी से भरपूर दर्शकों को गुदगुदाने वाली जॉन अब्राहिम और अक्षय कुमार की साल 2004 में आई फिल्म गर्म मसाला भी एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। यह प्रियदर्शन की फिल्म ने डायरेक्ट की थी। यह साल 1985 में आई मलयालम फिल्म बोइंग बोइंग की रीमेक थी और इस मलयालम फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था।

हलचल

अमरीश पुरी, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, परेश रावल, करीना कपूर, अरशद वारसी जैसे स्टार्स की फिल्म हलचल को दर्शकों ने काफी पसंद किया। साल 2004 में रिलीज होने वाली ये यह मूवी भी 1991 में आई मलयालम फिल्म गॉडफादर का रीमेक थी।

हंगामा

साल 2003 में आई फिल्म हंगामा ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। परेश रावल , अक्षय खन्ना, शक्ति कपूर आदि स्टार्स की कॉमेडी ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई थी। यह मूवी भी साल 1984 में आई मलयालम फिल्म पूचक्कोरुरु मूक्कुथी की रीमेक थी। इन दोनों फिल्मों को भी प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।

हेरा फेरी

साल 2000 में आई फिल्म हेराफेरी को लोग आज भी उतना ही प्यार देते हैं। यह फिल्म मलयालम की रामजी राव स्पीकिंग मूवी की रीमेक है। यह मूवी 1989 में रिलीज हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @herapheri.movie

First published on: Mar 16, 2025 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.