बॉलीवुड ने पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में दी है जो जिंदगी को एक खूबसूरत तोहफा मानने की वजह देती हैं। ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में तो हमेशा याद आती हैं, लेकिन ‘तमाशा’ जैसी कहानियां भी कम असरदार नहीं हैं। अगर कभी आप थके या टूटे महसूस करें, तो इन 5 फिल्मों को OTT पर जरूर देखिए, ये आपको फिर से हिम्मत और उम्मीद से भर देंगी।
क्वीन
इस फिल्म में रानी नाम की लड़की की शादी टूट जाती है, लेकिन वो अकेले हनीमून पर जाने का फैसला करती है। वहां जाकर वो खुद को पहचानती है, दुनिया को देखती है और खुद से प्यार करना सीखती है। यह फिल्म सिखाती है कि जिंदगी में खुद को कभी कमजोर मत समझो। ये फिल्म एप्पल टीवी+ पर देख सकते हैं।
तमाशा
रणबीर कपूर की ये फिल्म वेद नाम के लड़के की कहानी है जो दो तरह की जिंदगी जीता है, छुट्टियों में खुशमिजाज और असल जिंदगी में उदास। वो अपने सपनों को छोड़कर नौकरी में फंसा होता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात तारा से होती है, तो उसे समझ आता है कि असली खुशी क्या होती है। ये फिल्म आपको बताती है कि अपने दिल की सुनना कितना जरूरी है। ये फिल्म zee5 पर देख सकते हैं।
धमाल
इस फिल्म में पांच लोग एक छिपे हुए खजाने की तलाश में होते हैं और इसी सफर में उन्हें ये समझ आता है कि असली दौलत पैसे नहीं, बल्कि दूसरों की मदद करना है। फिल्म बहुत मजेदार है, लेकिन साथ ही एक अच्छा मैसेज भी देती है। ये फिल्म लायंसगेटप्ले पर देख सकते हैं।
गोलमाल: फन अनलिमिटेड
यह कहानी चार दोस्तों की है जो रहने के लिए जगह ढूंढते हैं और एक अंधे दंपती के घर में पहुंच जाते हैं। उस दंपती ने उन्हें इसलिए अपना लिया क्योंकि उनकी वजह से उनके घर की खोई हुई खुशी वापस आ गई थी। फिल्म सिखाती है कि मस्ती करते हुए भी इंसानियत न भूलें और अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखें। ये फिल्म लायंसगेटप्ले पर देख सकते हैं।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
तीन दोस्तों की यह कहानी है जो स्पेन घूमने जाते हैं। सफर के दौरान वे खुद को बेहतर तरीके से जानने लगते हैं और समझ जाते हैं कि जिंदगी में असली खुशी क्या है। ये फिल्म दोस्ती, प्यार और जिंदगी के सही मायनों को दिखाती है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘Anupamaa’ को मिला नया वनराज, Ronit Roy की एंट्री से बदलेगा शो का खेल