South Indian Crime Thriller Movie: साउथ इंडियन मूवी आए दिन लगातार तेजी से अपनी फिल्मों में बदलाव कर रही है. यही कारण है कि आज साउथ की फिल्मों को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है. वहीं, बात अगर क्राइम, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री की हो तो इसमें साउथ की फिल्मों का कोई जवाब नहीं है. अगर आप इस तरह की फिल्मों के शौकीन हैं, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी ना सिर्फ आपको फिल्म से बांधे रखेगी, बल्कि इसके कई सीन आपको रोंगटे खड़े कर देंगे. चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है?
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
हम जिस साउथ क्राइम थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘थीरन अधिगरम ओन्ड्रू’ है, जो 2017 में रिलीज हुई तमिल और मलयालम फिल्म है. इस फिल्म को ‘थीरन’ नाम से हिंदी में भी रिलीज किया गया है. ये फिल्म तमिलनाडु की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में कार्थी शिवकुमार, रकुल प्रीत सिंह, बोस वेंकट, अभिमन्यु सिंह और स्कारलेट मेलिश विल्सन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के ‘लहंगे’ पर डोला खेसारी लाल यादव का दिल, वीडियो को मिले 360 मिलियन से ज्यादा व्यूज
डकैतों से बीवी की मौत का बदला
वहीं, फिल्म की कहानी की शुरुआत चेन्नई की एक बड़ी फैमिली के घर में कत्ल-ए-आम और डकैती से होती है. इसके बाद पूरे शहर में एक के बाद एक अलग-अलग जगहों पर हत्या और डकैती होती है. इसके बाद फिल्म में हीरो पुलिस अफसर की एंट्री होती है, जिसे ये केस सॉल्व करने के लिए दिया जाता है. हीरो को इस केस पर काम करते हुए डकैत ग्रुप से जुड़ी कई जानकारी मिलती है. इस दौरान डकैत हीरो को डराने के लिए उसकी बीवी को मार देते हैं. इसके बाद फिल्म में असली थ्रिलर और एक्शन की शुरुआत है.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
इस बेहतरीन फिल्म को आप शानदार हिंदी डब में प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इस 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है.