Baby John Actress: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘जवान’ से अपना डेब्यू करने वाले डायरेक्टर एटली कुमार की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में एटली कुमार और वरुण धवन अपनी ‘बेबी जॉन’ टीम के साथ नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में पहुंचे, जहां कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सबके साथ खूब मस्ती की। वरुण की इस फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस शामिल है, जिसकी पूरी फैमिली ही फिल्मी बैकग्राउंड से है। आइए बताते हैं कि यह एक्ट्रेस कौन है, जिसके इंटरनेट पर खूब चर्चे हो रहे हैं।
‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस कौन?
‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के अलावा एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर एटली कुमार हैं और मूवी के प्रमोशन के लिए यह चारों हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ का हिस्सा बने। कॉमेडियन कपिल शर्मा साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश से बात करते हैं और उनकी फैमिली के बारे में पूछते हैं। इस फिल्म से कीर्ति बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena का Bigg Boss 18 में क्या दिखेगा रौद्र रूप? बीवी के कड़वे बोल बनेंगे वजह!
फिल्मों में है पूरा परिवार (Baby John Actress)
कीर्ति सुरेश से बारे में बताते हुए कपिल शर्मा कहते हैं, ‘कीर्ति मॉम मेनका जी एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने 125 से ज्यादा फिल्में की हैं। इनके पिता फिल्म निर्माता हैं, बड़ी बहन रेवती VFX स्पेशलिस्ट है। आपके घर में सब सिनेमा से जुड़े हुए हैं, तो आपके घर में न्यूज पेपर आता था या सीधे स्क्रिप्ट आती थी।’ इसके बाद कीर्ति बोलती हैं, ‘आप मेरी दादी मां को भूल गए, वो भी एक्टिंग करती हैं। जब से हम सबको एक्टिंग करते देखा है, उन्होंने भी एक्टिंग करनी शुरू कर दी है।’ यह बात सुनकर सब लोग हैरान रह जाते हैं और कपिल का तो मुंह देखने लायक हो जाता है।
घर में ही अवार्ड शो- कपिल
वरुण पूछते हैं कि उन्होंने कौन-सी फिल्म में काम किया है? तब एक्ट्रेस बोलती हैं कि उन्होंने तमिल फिल्म ‘रेमो’ में मेरी ही दादी का रोल प्ले किया है। वो बहुत ज्यादा फनी हैं और अब वो भी एक्टिंग करती हैं। कीर्ति की बात पूरे होने के बाद कपिल उनसे बोलते हैं कि घर में इतने सारे एक्टर हैं, तो आप तो घर में ही अवॉर्ड शो भी कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: सिनेमा का ऐसा डायरेक्टर, जिन्हें पैसे दोगुना करने का वरदान, सारी फिल्मों की कमाई डबल