Wednesday, 5 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

16 एपिसोड की इस कोरियन सीरीज में एक-एक दुश्मन से लिया गया बदला, फ्लैशबेक देख खड़े होंगे रोंगटे

Revenge Korean Drama: कोरियन सीरीज फैंस के लिए हमारे पास एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा है, जिसमें आपको बदले की कहानी देखने को मिलेगी.

Revenge Korean Drama
Revenge Korean Drama

Revenge Korean Drama: एंटरटेमेंट की दुनिया उम्मीद से ज्यादा बड़ी है, दुनिया भर की अलग-अलग भाषाओं में फिल्म और सीरीज बनती है. वहीं, जब से ओटीटी आया है तब से इस दुनिया में भाषा की भी दीवार टूट गई है. आजकल की जेनरेशन में यंग ऑडियंस का झुकाव कोरियन सीरीज और फिल्मों की तरफ है. अगर आप भी कोरियन सीरीज और फिल्मों के फैन हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा लेकर आए हैं. इस सीरीज में आपको बदले की कहानी देखने को मिलेगी, जो सीरीज के साथ आखिर तक बांध कर रखेगी. चलिए आपको इस कोरियन सीरीज की सैर पर ले जाते हैं.

रिवेंज कोरियन ड्रामा का नाम

हम जिस रिवेंज कोरियन ड्रामा की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘द ग्लोरी’ (The Glory) है. ये कोरियन सीरीज साल 2022 में रिलीज हुई थी. ‘द ग्लोरी’ को कोरियन के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था. इस ड्रामा में सॉन्ग ह्ये-क्यो, किम हिओरा, लिम जी-योन, ली डो-ह्यून, चा जू-यंग, और जंग सुंग-इल जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: कोमल सिंह के साथ रोमांटिक हुए खेसारी लाल, इस भोजपुरी गाने को मिले मिलियन में व्यूज

हीरोइन का बदला

कोरियन ड्रामा की कहानी मून डोंग-उन (सॉन्ग ह्ये-क्यो) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने एक-एक दुश्मनों से चुन-चुन कर बदला लेना है. मून डोंग-उन के ये दुश्मन कोई नहीं, बल्कि स्कूल के ही कुछ बच्चे हैं, जो कि अमीर परिवार से आते हैं. दरअसल, जब मून डोंग-उन स्कूल में थी, तब स्कूल के कुछ बच्चे उसे काफी टॉर्चर करते थे. उन्होंने मून डोंग-उन के पूरे शरीर को कई जगहों पर जला दिया. उन लोगों ने मून डोंग-उन को इस कदर परेशान किया कि उसने स्कूल छोड़ दिया और उन लोगों से बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी. सालों बाद मून डोंग-उन अपना बदला लेने वापस आई तो उसने उन लोगों की जिंदगी को ऊपर से लेकर नीचे तक हिला कर रख दिया.

कहां बिंज वॉच करे सीरीज?

अगर आप ये सीरीज देखना चाहते हैं तो इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ बिंज वॉच कर सकते हैं. 16 एपिसोड की इस कोरियन सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है.

First published on: Nov 05, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.