Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस वक्त कई सारी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी-अपनी मजबूत पकड़ बनाने में जुटी हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। एक तरफ टाइगर श्रॉफ की बागी 4 है, तो दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स और हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स है। हालांकि तीनों ही फिल्मों को मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 धूल चटा रही है।
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ की फ्रेंचाइजी फिल्म बागी 4 इस वक्त सिनेमाघरों में लड़खड़ा रही है। शुरुआती दिनों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट होनी शुरू हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने गुरुवार को खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.55 हुआ है, जो 50 करोड़ से अभी भी दूर है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 का छठे दिन बदतर हुआ हाल, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ का देखें कलेक्शन
द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग 4
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का हाल भी बुरा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ का कलेक्शन करते हुए टोटल 11.25 रुपये का कारोबार किया है। दूसरी ओर हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 7वें दिन खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.19 करोड़ हुआ है, जो दोनों फिल्मों से ज्यादा है।
लोका चैप्टर 1 चंद्रा कर रही ताबड़तोड़ कमाई
उधर, मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा रिलीज के बाद से मेकर्स को मालामाल कर रही है। ये फिल्म सिर्फ 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसने दुनियाभर में कमाल दिखा दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, लोका चैप्टर 1 चंद्रा ने 15वें दिन गुरुवार को 3.85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 101.70 करोड़ हो गया है जबकि दुनियाभर में इसने 210 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 20 साल पहले रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ने बॉलीवुड को दी नई पहचान, इसलिए बनी यंगस्टर्स की फेवरेट