Thamma vs. Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ और हर्षवर्धन राणे की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ की कमाई का ग्राफ काफी गिरता दिखाई दिया. वहीं, शानदार ओपनिंग के बाद से ‘Thamma’ का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार नीचे गिरते रहा है. चलिए जानते हैं कि ‘Thamma’ और ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ में से कौन-सी मूवी बॉक्स ऑफिस की किंग बनी है.
‘Thamma’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ ने चौथे दिन 3.79 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये कलेक्शन अब तक की कमाई के मुकाबले बहुत ही ज्यादा कम था. इसके साथ ‘Thamma’ ने भारत में अब तक 59.39 करोड़ की कमाई की है. वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘Thamma’ ने दुनिया भर में अब तक 76.7 करोड़ की कमाई की है.

‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का कलेक्शन
दूसरी तरफ, सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ ने चौथे दिन सिर्फ 2.2 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 24.95 करोड़ रुपये का व्यापार किया है. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 28.65 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. हालांकि, मूवी को फैंस के काफी मिक्स रिव्यू देखने को मिल रहे हैं.

कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग?
वहीं, अगर बात करें कि ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ और ‘Thamma’ के बीच मुकाबले की, तो इंडियन बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड में ‘Thamma’ ने बाजी मारी है. सामने आड़को के अनुसार, ‘Thamma’ ने भारत में और वर्ल्डवाइड में दोनों जगह अच्छी कमाई की है. वहीं, ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ कमाई के मामले में ‘Thamma’ से पीछे रह गई. इस वजह से हफ्ते का बॉक्स ऑफिस किंग ‘Thamma’ बना.