Tuesday, 19 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Thama Teaser X Review: हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस कर लिया क्रैक, फिल्म का टीजर फैंस को कर पाया इम्प्रेस?

Thama Teaser X Review: फिल्म 'थामा' का टीजर जारी हो गया है। इसे देखने के बाद फैंस कॉमेडी और हॉरर के कॉम्बिनेशन पर टिप्पणी कर रहे हैं। लोगों को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है।

Thama
'थामा' का टीजर देख क्या बोली जनता? (Photo Credit- Social Media)

Thama Teaser X Review: रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘थामा’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस टीजर का काउंटडाउन शुरू होते ही फैंस अलर्ट हो गए थे। हर कोई ‘थामा’ का टीजर वीडियो देखने के लिए एक्साइटेड था। शायद यही कारण है कि 2 घंटे के अंदर इस टीजर को यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब 1 मिनट 49 के इस टीजर पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। उन्हें क्या पसंद आया और ‘थामा’ का टीजर देखकर उनकी क्या राय है? चलिए जानते हैं।

‘थामा’ के टीजर पर क्या है जनता की राय?

एक यूजर ने लिखा, ‘हॉरर और कॉमेडी का मिक्स देखना मुश्किल होता है, पर थामा के टीजर ने बैलेंस परफेक्ट तरीके से क्रैक कर दिया। ऑडियंस को हर सीन में थ्रिल फील हुआ। दिवाली का असली धमाका अब फिक्स है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘थामा आउटस्टैंडिंग लग रही है। टीजर सिनेमाघरों में एक थ्रिलिंग राइड का वादा करता है। ऐसा लगता है जैसे Maddock के पास एक और मास्टरपीस है। ये आयुष्मान खुराना का कमबैक हो सकता है। रश्मिका मंदाना हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं। इसके लिए बेसब्री से इंतजार है।’

‘थामा’ का टीजर फैंस को आ रहा पसंद

एक फैन ने लिखा, ‘थामा का टीजर बेस्ट टीजर है, जो मैंने हाल ही में देखा है। फ्रेम, कलर ग्रेडिंग सब कुछ अच्छा है। ये मुझे स्ट्रेंजर थिंग्स की वाइब दे रहा है। ये स्त्री यूनिवर्स की अगली ब्लॉकबस्टर होगी। एक्साइटेड हूं।’ कोई बोला, ‘थामा का टीजर बढ़िया है। सिर्फ हिंदी वर्जन ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई के लिए तैयार है!’ एक ट्वीट आया, ‘एक टीजर में इतना कुछ? कैसे? हंसी, चिल, प्यार और पैसा वसूल वाइब्स। थामा सिर्फ फिल्म नहीं जश्न है।’

यह भी पढ़ें: Coolie OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म? 5 दिन में कमाए 200 करोड़

रश्मिका और नवाजुद्दीन की फैंस ने की तारीफ

आपको बता दें, इस टीजर को देखने के बाद हर तरफ रश्मिका मंदाना की ही चर्चा हो रही है। फैंस की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी हुई हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा भी टीजर में आइटम नंबर करती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग इस टीजर की हाईलाइट बना हुआ है। वो जिस तरह कहते हैं ‘क्या हुआ, रुक क्यों गए? पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने। चालू रखो, कंटिन्यू।’ वो देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी।

First published on: Aug 19, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.