‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने नाम की। शो में निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को हराकर गौरव विनर बन गए। वहीं हारने के बाद भी तेजस्वी प्रकाश ने शो में गौरव से तीन गुणा ज्यादा कमाई की। शो में निक्की तंबोली पहली रनर अप रहीं और तेजस्वी दूसरी रनर अप रहीं। वहीं टॉप 5 में मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया भी शामिल थे। आइए आपको भी बताते हैं आखिर तेजस्वी सबसे महंगी कंटेस्टेंट कैसे बन गईं और उन्होंने शो से कितने कमाए?
यह भी पढ़ें: क्या Gauri Spratt संग Aamir Khan कर चुके शादी? ज्योतिष का चौंकाने वाला दावा
तेजस्वी ने कितनी की कमाई?
गौरव ने शो की चमचमाती ट्रॉफी, मास्टरशेफ कोट और 20 लाख की राशि अपने नाम की। वहीं भले ही गौरव ने 20 लाख की राशि अपने नाम कर ली हो लेकिन शो में तेजस्वी ने उनसे ज्यादा कमाई की है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी को प्रति हफ्ते 6-8 लाख रुपये की मोटी रकम दी गई। वहीं उन्होंने तकरीबन 66 लाख की टोटल कमाई की।
गौरव की फीस
वहीं दूसरी और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर गौरव खन्ना को हर हफ्ते 4 लाख की राशि मिलती थी। तेजस्वी शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट थीं। ‘बिग बॉस 15’ और ‘नागिन 6’ की लोकप्रियता की वजह से तेजस्वी की फीस सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में सबसे ज्यादा रही। साथ ही शो के प्रोड्यूसर्स को भी उनकी फीस से कोई ऐतराज नहीं हुआ।
इन सेलेब्स ने किया पार्टिसिपेट
बता दें शो में गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैसल शेख और तेजस्वी प्रकाश के साथ-साथ दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर ने भी भाग लिया था। जहां अर्चना, उषा, कबिता, अभिजीत, आयशा और चंदन अपनी कुकिंग में जजेस को इंप्रेस नहीं कर पाए और एक-एक करके एलिमिनेट हो गए। वहीं दूसरी और दीपिका को अपनी तबियत खराब के चलते शो से एग्जिट लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने क्या-क्या किया, चार्जशीट में करीना कपूर ने बताया रात का सच