Thursday, 14 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Tehran Movie Review: भावनाओं और रोमांच से भरपूर है जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म

Tehran Movie Review: जॉन अब्राहम अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनके द्वारा निभाया गया किरदार कुछ हटकर है। डायरेक्टर अरुण गोपालन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म तेहरान, अपने आप में बहुत कुछ लिए हुए है, कुछ ऐसा जिसे दर्शक देखना चाहेंगे। चलिए इस फिल्म के रिव्यू पर डालते हैं एक नजर और आपको बताते हैं कि क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म।

Movie name:तेहरान
Director:अरुण गोपालन
Movie Casts:जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर, हादी खजानपुर

Tehran Movie Review: मैडॉक फिल्म्स और बेक माई केक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस फिल्म तेहरान में जासूसी, एक्शन और भावनाओं की दुनिया बनाई गई है। फिल्म की कहानी दिल्ली में हुए बम धमाके से शुरू होती है। इस हादसे में कई लोग घायल हो जाते हैं और फूल बेचने वाली लड़की की जान चली जाती है। DCP राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) उसे पहचानते हैं और इसलिए यह मामला उनके लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि पर्सनल बन जाता है। यही घटना पूरी फिल्म की धुरी बनती है।

कहानी में ट्विस्ट

जैसे ही फिल्म के दूसरे हिस्से में राजीव को सरकारी और कूटनीतिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वह अकेले ही आगे बढ़ने का फैसला करता है। यही वह पल है जब हमें पता चलता है कि सही और इंसानियत की राह कभी-कभी खुद चुननी पड़ती है। हर किरदार चाहे वह साथी पुलिस वाला हो, कोई एजेंट या परिवार का सदस्य अपनी जगह से कहानी में नया रंग भरता है और हर मोड़ पर कहानी और गहरी होती चली जाती है।

कास्ट का कमाल

जॉन अब्राहम ने राजीव के किरदार में जिम्मेदारी, दर्द और गुस्सा बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया है। मानुषी छिल्लर SI दिव्या राणा के रूप में कम समय में भी कहानी में छाप छोड़ती हैं। नीरू बाजवा शैलजा नामक डिप्लोमैट की भूमिका में शालीनता और सख्ती दोनों दिखाती हैं। हादी खजानपुर खतरनाक आतंकी अशरफ खान बनकर डर और तनाव का सही अहसास देते हैं।

स्क्रिप्ट और सस्पेंस

रितेश शाह, आशीष पी. वर्मा और बिंदनी कारिया की स्क्रिप्ट हर सीन में टेंशन और इमोशन का सही संतुलन रखती है। 2012 के हमलों जैसे गंभीर मुद्दे भी सरल तरीके से समझाए गए हैं। एक्शन सीक्वेंस छोटे, तेज़ और भरोसेमंद हैं, जो असली जिंदगी के मुकाबलों जैसा एहसास देते हैं।

विजुअल्स और म्यूजिक

लेवगेन गुब्रेबको और एंड्री मेनेजेस की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को जिंदा कर देती है। दिल्ली की गलियों से लेकर अबू धाबी के सुनसान दृश्य तक हर जगह का माहौल सही दिखाया गया है। केतन सोधा का म्यूजिक सीन की भावनाओं को और गहरा करता है, जबकि अक्षरा प्रभाकर की एडिटिंग फिल्म को तंग और संतुलित रखती है।

क्यों देखें यह फिल्म

तेहरान एक दमदार और भावनात्मक थ्रिलर है, जो सिर्फ एक्शन या राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि इंसानियत, जिम्मेदारी और जज्बे की गहराई को भी सामने लाती है। जॉन अब्राहम का नया अवतार, कहानी के ट्विस्ट और किरदारों की मजबूती इसे पूरी तरह से देखने लायक बनाते हैं। अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर एक सोचने पर मजबूर करने वाली, रोमांचक और दिल को छू लेने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो मैडॉक फिल्म्स और बेक माई केक फिल्म्स द्वारा निर्मित तेहरान बिल्कुल सही विकल्प है, जो अब ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

First published on: Aug 14, 2025 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.