Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

‘आज की रात’ गाने का कम नहीं हुआ टशन, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

Aaj Ki Raat Full Song: 'आज की रात' का फुल सॉन्ग अब फिल्म की रिलीज के बाद यूट्यूब पर आ चुका है और इसे लोग पहले ही तरह ही प्यार दे रहे हैं। तमन्ना के डांस मूव्स ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था और अभी तक लोगों के सिर से उनका फितूर नहीं उतरा है।

Edited By : Priyanka | Updated: Oct 27, 2024 19:17
Share :
Aaj Ki Raat

Aaj Ki Raat Full Song: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अब भले की क्रेज कम हो गया है। मगर यूट्यूब पर फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ का बज अभी तक बना हुआ है। तमन्ना भाटिया का यह गाना अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ‘आज की रात’ का फुल सॉन्ग अब फिल्म की रिलीज के बाद यूट्यूब पर आ चुका है और इसे लोग पहले ही तरह ही प्यार दे रहे हैं। तमन्ना के डांस मूव्स ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था और अभी तक लोगों के सिर से उनका फितूर नहीं उतरा है। ‘आज की रात’ के फुल सॉन्ग वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 9.2 करोड़ लोग देख चुके हैं और लगातार संख्या बढ़ती ही जा रही है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, मगर उनका ही लोगों ने इस गाने को भी पसंद किया था। अभी तक हर पार्टी में तमन्ना भाटिया के गाने  ‘आज की रात’ पर लोग डांस करते नजर आते हैं और छोटे बच्चों तक को इस गाने ने अपना फैन बना लिया था।

यह भी पढ़ें: बेटों के सामने BF संग लिपलॉक करने पर ट्रोल हुईं Hrithik की एक्स सुजैन, लोग बोले- बुढ़ापे में…

First published on: Oct 27, 2024 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.