Saturday, 2 November, 2024

---विज्ञापन---

बेटों के सामने BF संग लिपलॉक करने पर ट्रोल हुईं Hrithik की एक्स सुजैन, लोग बोले- बुढ़ापे में…

Sussanne Khan Trolled: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटों के सामने बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं। इस क्लिप के सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

Suzzanne Khan
Suzzanne Khan

Sussanne Khan Trolled: तलाक के बाद कुछ बॉलीवुड स्टार्स अपने पार्टनर के साथ दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं और इसमें ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। शादी के 14 साल बाद ऋतिक ने अपनी वाइफ सुजैन खान से तलाक लिया था। मगर डिवोर्स लेने के बाद आज भी दोनों दोस्तों की तरह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हालांकि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। सुजैन ने कल रात अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके दोनों बेटे, बॉयफ्रेंड के अलावा ऋतिक और सबा भी शामिल हुए। पार्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं।

 बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक

सुजैन ने अपने बर्थडे बैश में ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही थीं। दरअसल, सुजैन खान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं, जिसकी वजह से लोग भड़क गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुजैन केक काटने से पहले हाथ में चाकू थामे हुए अर्सलान के लिप पर किस करती हैं।

यह भी पढ़ें: बैकलेस चोली में तमन्ना भाटिया ने लूटी महफिल, फैंस बोले- टोटल किलर…

मां की पार्टी शामिल हुए दोनों बेटे

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड को किस करने के बाद अपने दोनों बेटों को भी गले लगाती हैं और उन पर अपना प्यार लुटाती हैं। ऋतिक भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ सुजैन की पार्टी में शामिल हुए थे, उनकी कई फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। सुजैन को एक्स पति और अपने बच्चों के सामने इस तरह बॉयफ्रेंड को किस करता देख लोग भड़क गए हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यूजर्स कर रहे ट्रोल (Sussanne Khan Trolled)

सुजैन खान के किस वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, तो कुछ लोग इस पर मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जन्मदिन मनाने का तरीका थोड़ा चुंबन है।’ दूसरे ने कहा, ‘रितिक के प्रति सहानुभूति.. बाप की जगह मम्मी के बीएफ के साथ जन्मदिन मनाते हुए बच्चे।(वेस्टन कल्चर)’ तीसरे ने बोला, ‘ऋतिक को भूल जाइए, वह अपने बच्चों के सामने ही किसी और लड़के को किस कर रही है। यह परिवार और खासकर बच्चों के लिए बहुत शर्मनाक बात है।’ तो एक ने लिखा, ‘ओह भाईसाब इंडिया में आज कल सब कुछ चलता है। तरक्की सही हो रही है।’ तो ने लिखा, ‘बुढ़ापे में टीनएजर्स वाले चोंचले।’

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: संस्कारी Chahat Pandey की खोली पोल, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

First published on: Oct 27, 2024 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.