बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2023 के बाद अब सलमान खान ‘जाट’ के साथ थियेटर में तूफान उठाने आ रहे हैं, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें है। यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसका ट्रेलर पहले ही आ चुका है। सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा इस मूवी में नजर आने वाले हैं और यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। ‘जाट’ से पहले सनी देओल की 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर चुकी हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा को जेल पहुंचाने वाली क्यों पलटी? मोनालिसा के डायरेक्टर की प्रोड्यूसर ने खोली पोल
द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा की जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म में सनी एक स्पाई बने थे और इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
बॉर्डर
जे. पी. दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 70 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसका जल्द ही सीक्वल भी आने वाला है।
यमला पगला दीवाना
एक्शन कॉमेडी-ड्रामा यमला पगला दीवाना में सनी देओल ,बॉबी देओल और धर्मेंद्र तीनों एक साथ नजर आए थे और इस फिल्म को लोगों ने जमकर प्यार दिया था। यमला पगला दीवाना ने अच्छी कमाई भी की थी और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 88 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
गदर: एक प्रेम कथा
सनी देओल को उनके किरदारों के लिए जाना जाता है और आज भी लोग उनको तारा सिंह ही बुलाते हैं। गदर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह के रोल में सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था और इस मूवी का हर डायलॉग वायरल हुआ था। सकीना बनी अमीशा पटेल को भी लोगों ने पसंद किया था और फिल्म घर-घर में पॉपुलर हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीबन 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
गदर 2
गदर: एक प्रेम कथा के बाद साल 2023 में इसका सीक्वल गदर 2 रिलीज किया गया। गदर 2 ने थियेटर में लोगों को नाचने पर मजबूर किया था और बॉक्स ऑफिस का मौसम ही बदल दिया था। सनी देओल के एक्शन और उत्कर्ष शर्मा की क्यूटनेस के मिश्रण को लोगों ने खूब प्यार दिया। फिल्म ने सबकी उम्मीदें तोड़कर पूरे 691 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: CID 2 को मिला नया ACP, पार्थ समथान ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन