सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए अब 15 दिन बीत चुके हैं। भाईजान की यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी। शुरुआती दिनों में फिल्म ने कुछ अच्छा बिजनेस किया, लेकिन धीरे-धीरे इसका कलेक्शन गिरता चला गया। वहीं इस फिल्म को मात देने सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में आई। इस फिल्म की शुरुआती कमाई कुछ खास नहीं हुई लेकिन संडे का फायदा जरूर मिला है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
सलमान खान की सिकंदर रिलीज के दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 15वें दिन फिल्म ने सिर्फ 0.54 लाख रुपये की कमाई की। अब तक ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 109.04 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। बता दें कि भाईजान की फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन 19.5 करोड़ और चौथे दिन 9.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद पांचवें से लेकर पंद्रहवें दिन तक फिल्म की कमाई लगातार गिरती गई। रविवार तक आते-आते इसका कलेक्शन लाखों में पहुंच गया है।
‘जाट’ ने पकड़ी रफ्तार, संडे को मारी बाजी
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की बात करें तो इसने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरू में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया। ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Chhaava को सुपरहिट बनाने वाले 5 किरदार, Netflix पर स्ट्रीम होते ही छा गई फिल्म
सनी देओल ने काटा ‘गदर’, वहीं सलमान खान ने दर्शकों को किया निराश
‘जाट’ में सनी देओल उनकी पिछली फिल्म गदर वाला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
जहां सलमान खान की ‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, वहीं सनी देओल की ‘जाट’ ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खासकर रविवार को ‘जाट’ के जबरदस्त कलेक्शन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल दर्शकों का प्यार सनी की फिल्म को ज्यादा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: हिना खान से विवियन डीसेना तक, टॉप 10 फीमेल-मेल टीवी एक्टर्स की लिस्ट में कौन-कौन?