Border 2: बॉर्डर 2 का 16 दिसंबर को टीजर रिलीज किया गया है. जिसका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. वहीं, मुंबई में टीजर रिलीज इवेंट भी रखा गया था, जहां पर सनी देओल, अहान शेट्टी और वरुण धवन मौजूद थे. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. वरुण धवन ने भी सनी देओल को लेकर एक किस्सा सुनाया, जब वह काफी घबरा गए थे. तो चलिए जानते हैं इस किस्से के बारे में.
दरअसल, टीजर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने सनी देओल की जमकर तारीफ की और उनके साथ काम करने पर शुक्रिया भी अदा किया. एक्टर ने कहा, ” मैं बहुत सालों के बाद इस तरह से नर्वस हुआ हूं, लेकिन मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मैं सनी देओल के साथ काम कर रहा हूं. तो वाकई में आपका शुक्रिया सर कि हम सभी को आपके साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद वरुण ने सनी के पैर छुए और फिर एक्टर ने उन्हें गले से लगाया.
शूटिंग से चार दिन पहले ही सेट पर पहुंच गए थे सनी देओल
सनी देओल का शुक्रिया करने के बाद वरुण धवन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेगास्टार चार दिन पहले ही पहुंच गए थे. उन्होंने बताया ” मेरी शूटिंग पहले ही शुरू हो गई थी और सनी सर अपनी शूटिंग के लिए चार दिन पहले ही सेट पर पहुंच गए थे. जिन्हें देख कर मैं हैरान था और अनुराग भी हैरान थे कि वो क्यों आ रहे हैं, क्या करना चाहते हैं. मैंने भी पहली बार देखा कि इतना बड़ा सुपरस्टार सेट पर आकर कुर्सी पर शांति से बैठता है और शूटिंग देखता है और कुछ कहता नहीं है. उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान मुझे कंफर्टेबल महसूस कराया है.
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर 2’ में गूंजी सनी देओल की दहाड़, टीजर में दिखी भारतीय सेना की त्रिशक्ति, दमदार जज्बा देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
इस कारण घबरा गए थे वरुण धवन
शूटिंग को लेकर वरुण धवन ने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग करते वक्त जब पहली बार सनी देओल ने उनका नाम लिया था तो वह घबरा गए थे. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें जरा भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह सनी देओल के साथ काम कर रहे हैं. एक्टर ने कहा, ” जब मैंने सनी सर के साथ पहला सीन शूट किया, पहली बार जब उन्होंने मेरे किरदार का नाम लिया तो मैं घबरा गया था. लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा और मैं अनुराग के पास गया और उनसे कहा कि, ” ये तो बिल्कुल सनी देओल की तरह कर रहे हैं’’ और इसपर अनुराग ने कहा कि ” भाई ये सनी देओल ही हैं, तो वैसा ही करेंगे”. ” मैंने कहा मुझे यकीन नहीं हो रहा है कोई मुझे पिंच करो, क्योंकि वो मेरे बचपन के हीरो हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉर्डर 2 को लेकर बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है और इसकी कहानी भारत-पाक युद्ध 1971 की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.