The Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में संजय दत्त और सुनील शेट्टी पहुंचे, जहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ जुड़े वर्क एक्सपीरियंस और मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि जब वह बाबा के साथ कोई फिल्म करते थे, तब उन्हें किस तरह का टॉर्चर सहना पड़ता था। वहीं संजय दत्त ने कहा कि अन्ना खुद को उनके सामने ऐसी सिचुएशन में फंसा दिया करते थे। आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में…
जब एक्टर को आया प्रेशर
शो के दौरान कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि वह बचपन में इतने शरारती रहे हैं। इस पर तुरंत ही सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘इनका (बाबा) बचपना अभी गया ही नहीं।’ एक्टर संजय दत्त की पोल खोलते हुए कहते हैं, ‘ये बहुत ही शरारती हैं आज भी… डेंजरेस मैं कहूंगा… शरारती नहीं… एक बार मैं लद्दाख में था और बाथरूम तो रहते नहीं थे, पतला का रास्ता था पहाड़ों पर… मैंने कहा कि करके आता हूं।’
संजय दत्त ने नहीं रोकी गाड़ी
सुनील शेट्टी ने बताया कि संजय दत्त ने उन्हें जाने से मना कर दिया और कहा कि पास में है, हम वहीं चल रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने इनको बोला कि जाकर आता हूं तो ये बोले कि अरे छोड़ ना, आजा ना, यहां जा ना, मेरे को भी जाना है। उसके बाद इन्होंने गाड़ी रोकी ही नहीं, जहां भी गड्ढा दिखे, उसी में गाड़ी डाल दी।’
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show में जाह्नवी कपूर ने बताया फ्यूचर प्लान, सिद्धार्थ बोले- बेटी होने के बाद…
खुद को फंसा देते हैं अन्ना
सुनील शेट्टी की बात सुनकर कपिल शर्मा ने संजय दत्त से कहा, ‘आपको मजा आता है ऐसा करके कि मैं टॉर्चर करूं? बाथरूम आया है इसको, नहीं रोकनी गाड़ी।’ इस पर संजय दत्त ने कहा,’नहीं, अन्ना अपने आप को फंसा देता है ना सिचुएशन में। यार, यहां कोई बाथरूम है क्या? किससे पूछ रहा है? मुझसे!’ ये फनी किस्सा सुनने के बाद सभी हंसने लगते हैं। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।