Thursday, 4 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सिर्फ करवटें बदलती रहती हूं…, राज निदिमोरु की Ex वाइफ ने सामंथा की शादी के बाद बयां किया अपना दर्द

Raj Nidimoru's Ex-Wife Shhyamali De: साउथ की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. 1 दिसंबर को सामंथा ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग मंदिर में शादी की है. दोनों की ही ये दूसरी शादी थी.

Shhyamali De's Insta Story Creates Buzz

Raj Nidimoru’s Ex-Wife Shhyamali De: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु कई दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने 1 दिसंबर को एक-दूसरे से शादी रचाई है. राज की पहली शादी श्यामाली डे से हुई थी, जिनके संग उनके तलाक की खबरें तो लंबे समय से सुनने में आ रही हैं, लेकिन अभी तक राज ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है. वहीं अब राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली ने सामंथा संग राज की शादी की तस्वीरें देखने के बाद ने एक भावुक पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

राज की एक्स वाइफ श्यामाली अपने पति को लेकर हमेशा कोई ना कोई क्रिप्टिक पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करती रहती हैं. अब राज ने सामंथा से शादी रचा ली है. ऐसे में श्यामाली पूरी तरह टूट गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपना दर्द बयां किया है.

पूरी रात करवटें बदलती रही…

श्यामाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आपकी दयालुता, शुभकामनाओं, प्यार भरे शब्दों और आशीर्वादों के लिए दिल से धन्यवाद. मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी. बस पूरी रात करवटें बदलती रही और सोचते रही. तब मुझे समझ आया कि मेरे साथ जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है. इसे अपनाना अनग्रेटफुल होगा. मैं कई सालों से मेडिटेशन कर रही हूं. जिसमें हम धरती माता और सभी लोगों-प्राणियों को शांति और प्रेम का आशीर्वाद देना सीखते हैं. मेरे पास कोई टीम नहीं है. कोई भी जनसंपर्क नहीं है. मेरे पेज को संभालने वाले कोई कर्मचारी मैंने हायर नहीं किया है. मैं खुद ही सब हैंडल करती हूं और उन सभी चीजें से अकेले ही निपट रही हूं.’

श्यामाली ने आगे कहा कि 4 नवंबर को उन्हें उनके गुरुजी के स्टेज 4 कैंसर का पता चला और अभी उनका ध्यान वहीं है. इसीलिए मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज शांती बनाएं रखें और थोड़ा स्पेस दें. आखिरी में उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और सभी के खुशहारी की प्रार्थना की. इसी के साथ ही वह आगे कहती हैं कि अगर किसी को ये उम्मीद है कि यहां ड्रामा मिलेगा और ब्रेकिंग मिलेगा तो सॉरी यहां ऐसा कुछ नहीं है. मुझे किसी भी तरह की कोई अटेंशन नहीं चाहिए.

First published on: Dec 04, 2025 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.