मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ जब से रिलीज हुई है, तभी से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है और इस बीच आज सुबह फिल्म के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर ईडी ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये जब्त किए थे । अब खबर है कि फिल्म के डायरेक्टर और सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। पृ्थ्वीराज सुकुमारन को हाल ही में इनकम टैक्स की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर एक्टर-डायरेक्टर को क्यों नोटिज जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:2025 में टीवी पर कमबैक करेंगे ये 5 स्टार्स? 1 की वापसी पर लगी मुहर
पृथ्वीराज सुकुमारन को क्यों मिला लीगल नोटिस
‘एल2: एम्पुरान’प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर छापेमारी के बाद अब इनकम टैक्स ने फिल्म के डायरेक्टर को लीगल नोटिस जारी किया है। टीएनआईई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में पृथ्वीराज से साल 2022 में रिलीज हुई उनकी 3 फिल्मों से अपनी आय के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है, जिनसे वो एक्टर के तौर पर या बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे। हालांकि ये नोटिस उनकी नई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर नहीं दिया गया है।
आधिकारियों ने दिया बयान
इस मामले में अधिकारियों ने साफ किया है कि पृथ्वीराज सुकुमारन को भेजा गया नोटिस सिस्टम द्वारा तैयार किया गया था, किसी जांच का हिस्सा नहीं था। बताया जा रहा है कि साल 2022 में एक्टर द्वारा जमा टैक्स डिटेल्स में कुछ अलग मिलने के बाद 29 मार्च को उन्हें ईमेल किया गया था। आयकर विभाग ने उन्हें 29 अप्रैल तक अपनी सफाई देने के लिए कहा है।
IT Dept serves notice to actor-filmmaker Prithviraj Sukumaran today.
Yesterday, it was ED raid on producer Gokulam Gopalan.
Empuraan has rattled BJP. pic.twitter.com/3vSfT8Ahtt
— Mini Nair (@minicnair) April 5, 2025
इन 3 फिल्मों से जुड़ा है मामला
साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को इनकम टैक्स की तरफ से जो नोटिस भेजा गया है, वो साल 2022 में आई उनकी तीन फिल्मों से जुड़ा है। सुपरस्टार की वो तीन फिल्में- जन गण मन, गोल्ड और कदावु है। इन तीनों फिल्मों में एक्टर ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि को-प्रोड्यूस भी किया है। कथित तौर पर उन्होंने इन तीनों ही मूवीज में अपने रोल के लिए कोई फीस भी चार्ज नहीं की है, हालांकि उन्होंने सिर्फ को-प्रोड्यूसर अपना हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला दावा! कहा- मोनालिसा लाइमलाइट में…