South Blockbuster Film: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स भी मिलता है. इसलिए अगर आप भी घर बैठे कुछ शानदार देखना चाहते हैं, तो हम आपको सच्ची घटना पर बनी उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म
दरअसल, यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर तमिल फिल्म ‘जय भीम’ है. जी हां, इस फिल्म को सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है. साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को अंदर तक प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan से वायरल हुई सलमान और चित्रांगदा सिंह की फोटो, इस लुक में आए नजर
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘जय भीम’ की कहानी बेहद दमदार है और यही वजह है कि इसे लोगों का इतना प्यार मिला है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें सूर्या एक वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उन्होंने साबित किया है कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं होती हैं बल्कि समाज में बदलाव की भी मजबूत शुरुआत भी कर सकती हैं.
फ्री में देख सकते हैं मूवी
इस फिल्म को अगर आप भी ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आप इसे प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सूर्या के अलावा लिजोमोल जोस, मणिकंदन के., राजिशा विजयन, जीजॉय राजगोपाल और तमीज ने बेहद कमाल का काम किया है.
शानदार मैसेज
फिल्म ‘जय भीम’ के हर एक किरदार ने साबित किया है कि अगर आप सच्ची मेहनत और लग्न से कुछ करना चाहते हैं, तो सच में आप उसमें ढल सकते हैं. अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो इस फिल्म को आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं, जो एक शानदार मैसेज देती है.