बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने गुड बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं। लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद करके एक्टर खूब चर्चाओं में रहे। वहीं अब एक बार फिर एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। बिना हेलमेट के बाइक चलाने एक्टर को भारी पड़ गया और अब वो कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्पीति से एक्टर का बाइक चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf की कमाई में गिरावट, जानें Raid 2-Mission Impossible 8 का क्या हाल?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में सोनू सूद शर्टलेस होकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। वहीं इस वीडियो में वो स्पीति वैली में बाइक राइड कर रहे हैं। एक स्थानीय इंस्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को शेयर किया। इसमें पीछे बाइक राइड करते लोगों ने हेलमेट पहना हुआ है, वहीं सिर्फ सोनू सूद ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ। अब अभिनेता जांच के घेरे में आ गए हैं।
So will @himachalpolice take any action on @SonuSood for riding naked without a helmet in Spiti? No protective gear, no clothes — for god knows what he is trying to promote. Are celebrities above the law?@splahhp #HimachalPradesh
pic.twitter.com/3XUDBYkXqN— Nikhil saini (@iNikhilsaini) May 26, 2025
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
बिना हेलमेट के बाइक चलाना गैरकानूनी है और एक्टर ने ट्रैफिक रूल को तोड़ा है। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों को ये हजम नहीं हो पा रहा है कि सोनू सूद ऐसे रूल्स तोड़ सकते हैं, क्योंकि एक्टर अक्सर लोगों से ट्रैफिक रूल्स ना तोड़ने का आग्रह करते हैं। वहीं एक्टर ने सड़क सुरक्षा अभियान में भी हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया था।
लाहौल पुलिस का एक्शन
वहीं लाहौल पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए एक्टर पर एक्शन लिया है। लाहौल पुलिस ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर लाहौल-स्पीति जिले में यातायात नियमों तोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो 2023 का लग रहा है। इसकी जांच का काम डीएसपी मुख्यालय, काइलंग को सौंप दिया गया है। वहीं कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई की आवश्यकता होगी वो जिला पुलिस द्वारा की जाएगी। जिला पुलिस पर्यटकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह करती है। वहीं सोनू सूद ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: Cannes में ‘बिग-बॉस’ फेम Vishal Pandey का डेब्यू, Spirit में तृप्ति डिमरी की फीस रिवील