फेमस सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब उन्होंने इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाए। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 15 मई तक टाल दी है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
FIR रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे सोनू निगम
सोनू निगम ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत से अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज केस को खारिज किया जाए। इसके पीछे के रीजन को देते हुए उन्होंने बताया है कि उनके पीछे लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। इससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
Singer Sonu Nigam has moved the Karnataka High Court seeking quashing of the cases registered against him. The High Court has adjourned the hearing to May 15.
A complaint was filed at the Avalahalli police station against him for allegedly hurting the sentiments of Kannadigas.… pic.twitter.com/6ENugBR6Zu
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अदालत ने सुनवाई टाली
सोनू निगम की इस याचिका पर सुनवाई फिलहाल टाल दी गई है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 मई तय कर दी है। अब देखना होगा कि अगली सुनवाई में अदालत क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें: डेब्यू से पहले ही आलिया भट्ट् ने कैंसल की Cannes 2025 में एंट्री, क्या है वजह?
क्या है पूरा मामला?
सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप हैं। उनके बयान ने लोगों को ठेंस पहुंची है। इसी सिलसिले में बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। अवलाहल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सोनू निगम को समन भेजकर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल सोनू निगम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता फेमस डायरेक्टर का निधन, ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ से पाई थी पहचान