Sonu Nigam Got Angry in Kolkata Concert: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर का हाल ही में कोलकाता कॉन्सर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें सिंगर गुस्से में नजर आ रहे हैं। लाइव शो में सिंगर इतना गुस्सा हो गए कि माइक पर ही चिल्लाने लगे। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सिंगर इतना आग बबूला कैसे हो गए?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिंगर के कोलकाता कॉन्सर्ट की है। सिंगर ग्रीन सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वहीं सोनू निगम हाथ में माइक पकड़े गाते नहीं बल्कि चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो गुस्से में ऑडियंस को कह रहे हैं, ‘अगर आपको खड़ा ही होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार, प्लीज बैठ जाओ। मेरा बहुत टाइम जा रहा है। फिर आपको कट ऑफ टाइम आ जाएगा, जल्दी बैठो… इस जगह को खाली छोड़िए…बाहर निकलो।’
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Net Worth: कितने अमीर हैं पॉडकास्टर? इंजीनियरिंग करने के बाद बने यूट्यूबर
यूजर्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग सिंगर की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी और कॉन्सर्ट के मैनेजमेंट की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खराब मैनेजमेंट है। उन्हें अपनी सुरक्षा और भीड़ को खुद ही संभालना पड़ रहा है।’
क्यों चिल्लाए सिंगर?
दरअसल कॉन्सर्ट में इतनी भीड़ हो गई कि लोग सीट पर बैठने के बजाय खड़े हो गए। इससे सोनू निगम काफी परेशान हो गए और उन्हें खुद ही ये जिम्मा उठाना पड़ गया। साथ ही कॉन्सर्ट में डिस्टरबेंस रोकने के लिए उन्हें माइक में ही ऑडियंस पर चिल्लाना पड़ गया।
राष्ट्रपति भवन में दी थी शानदार परफॉर्मेंस
बता दें सिंगर ने इससे पहले राष्ट्रपति भवन में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी की थी। वहीं कुछ दिन पहले सिंगर ने एक वीडियो भी पोस्ट की थी, जिसमें वो पीठ दर्द की शिकायत करते नजर आ रहे थे। इसके बाद उनके फैंस ने उनके लिए चिंता भी जताई थी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, India’s Got Latent में किया था अश्लील कमेंट