Sonam Kapoor Second Time Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सोनम ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. दरअसल, सोनम ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है. एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दी है. इसके साथ ही उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. इसके बाद से उन्हें चारों तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. इस पोस्ट में सोनम ने बच्चे की डिलीवरी के बारे में भी बताया है.
प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ इंस्टाग्राम पर एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया और बेहद स्टाइलिश अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सोनम कपूर पिंक कलर के आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच उनके पोस्ट ने फैंस को काफी खुश किया है.
कब आएगा बेबी?
सोनम कपूर ने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मां.’ इसके साथ उन्होंने एक किस वाली इमोजी बनाई और साथ ही अपने आनंद आहूजा को टैग किया है. इस पोस्ट के अलावा सोनम ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इस इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बच्चे की डिलीवरी को लेकर भी एक बड़ा रिवील किया है. इस कैप्शन में सोनम ने लिखा, ‘कमिंग 2026’. इससे साफ हो रहा है कि बेबी 2026 में आने वाला है.

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोनम के इस पोस्ट के कमेंट में सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर और पत्रलेखा तक ने कमेंट करते हुए सोनम और आनंद को बधाई दी है.