बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है और इस बीच अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इशारों में इस खबरों को झूठ बता दिया था। मगर अब खबर है कि दीपिका नहीं बल्कि एक पंजाब की सुपरस्टार ‘किंग’ में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: कॉपी निकला अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर? ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा
दीपिका पादुकोण का कटा पत्ता !
बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ से कमबैक करने जा रही हैं। शाहरुख खान और दीपिका एक बार फिर स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे और सुहाना की मां का किरदार दीपिका निभाएंगी। हालांकि इन खबरों पर फिल्म के डायरेक्टर ने रिएक्ट करते हुए इन्हें गलत बताया था। इस बीच अब खबर है कि इस फिल्म में दीपिका नहीं बल्कि पंजाबी हसीना की एंट्री हुई है।
‘किंग’ में पंजाबी हसीना की एंट्री!
‘किंग’ में दीपिका पादुकोण की एंट्री की खबरें थीं कि वो सुहाना की मां का रोल निभाएंगी। मगर उन खबरों को डायरेक्टर ने इशारों से गलत बताया था। शाहरुख खान पहली बार बड़े पर्दे पर बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं और इस खबर को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर ‘किंग’ में पंजाब सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम बाजवा नजर आएंगी।
‘किंग’ में होंगी सोनम बाजवा
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा, ‘सोनम बाजवा, पंजाब की सुपरस्टार हैं और वो शाहरुख खान के साथ काम करने जा रही हैं। ‘किंग’ सोनम के करियर के लिए एक बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।’ हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है और न ही सोनम की तरफ से कोई जानकारी सामने आई है।
इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखेंगी सोनम बाजवा
सोनम बाजवा एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं और वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। सोनम बाजवा इस साल कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वो अक्षय कुमार की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सोनम बाजवा ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ जैसी बॉलीवुड मूवीज में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: रूमर्ड गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने सलमान खान से मिले सपोर्ट पर की बात, कहा- उन्हें मुझ पर भरोसा…