Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

मां सीमा सजदेह के मूवऑन करने पर सोहेल के बेटे ने कैसे किया रिएक्ट? ‘खान’ हटाने पर आया था गुस्सा

Nirvaan Khan On Mother Seema Sajdeh Relationship: सोहेल खान से तलाक के 2 साल बाद अब उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने मूवऑन कर लिया है। सीमा ने खुद कंफर्म किया है कि वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं और इस बारे में उन्होंने बेटे निर्वाण से बात की है। आइए बताते हैं कि मां के नए प्यार के बारे में जानकर बेटे का क्या रिएक्सन था।

Sohail Khan Son Nirvan Khan
Sohail Khan Son Nirvan Khan

Nirvaan Khan On Mother Seema Sajdeh Relationship: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान से तलाक के 2 साल बाद अब उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने मूवऑन कर लिया है। नेटफ्लिक्स के ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ शो का हिस्सा सीमा सजदेह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं, क्योंकि उनकी लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हो गई है। सीमा ने खुद कंफर्म किया है कि वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं और इस बारे में उन्होंने बेटे निर्वाण से बात की है। आइए बताते हैं कि मां के नए प्यार के बारे में जानकर बेटे का क्या रिएक्सन था।

सीमा के मूवऑन करने पर बेटे का रिएक्शन

‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के एक एपिसोड में सीमा सजदेह ने बताया है कि सोहेल खान से तलाक के बाद सिंगल थीं। अब 2 साल बाद वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं और इस बारे में उन्होंने खुद अपने बड़े बेटे निर्वाण से बात की। सीमा ने बताया कि जब उन्होंने निर्वाण को अपने मूवऑन करने के बारे में बताया तो उन्होंने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के चलते ऐसी हो गई थी हालत? चलना फिरना भी दुश्वार, ‘मुसाफिर’ एक्ट्रेस ने किया रिवील

निर्वाण ने किया मां का सपोर्ट (Nirvaan Khan On Mother Seema Sajdeh Relationship:)

‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के एक एपिसोड में सीमा अपने बेटे निर्वाण से पूछती हैं कि ‘क्या तुम्हें मेरे लाइफ में आगे बढ़ने से कोई ऐतराज है? इस पर निर्वाण ने कहा, नहीं बिल्कुल नहीं। जाहिर तौक पर आपको एक टाइम के बाद आगे बढ़ना ही होगा। एक टाइम पर आपको पार्टनर की जरूरत होगी ही और ये नॉर्मल है इसे एक्सेप्ट करना ही होगा।’

मां से निर्वाण का पहला सवाल?

सीमा ने शो में बताया है कि निर्वाण ने बस एक ही सवाल पूछा कि जिसे आप डेट कर रही हैं, वो आपसे उम्र में बड़ा है, तो सीमा ने कहा कि हां। तब सोहेल के बेटे ने कहा, ‘हां, तो फिर कोई बात नहीं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है और आप खुश है, तो हम भी आपके लिए खुश है। आप इस टेंशन भरे माहौल में कब तक रहोगी? यह मेरे और मेरे भाई योहान के लिए भी टेंशन भरा है।’

‘खान’ हटाने से नाराज हो गए थे निर्वाण

बता दें कि सीमा सजदेह ने ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में बताया कि जब उन्होंने नेमलेट से ‘खान’ सरनेम हटा दिया था। तब उनका बेटा निर्वाण उनसे काफी नाराज हो गया था। तलाक के बाद सोहेल अपने पिता के साथ ही रहते हैं और उनका छोटा भाई अपनी मां के साथ रहता है। निर्वाण को अक्सर ही खान फैमिली के साथ स्पॉट भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Netflix के शो में जब एक्ट्रेस बोलीं-शुभमन गिल, Bollywood Wives बोलीं-रिलेशन नहीं बनाना है

First published on: Oct 22, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.