---विज्ञापन---

‘Crazxy’ का बदला क्लाइमेक्स, सोहम शाह ने सीरियस लिया ऑडियंस का रिएक्शन!

‘Crazxy’ Climax Change: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बेहद पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं, लेकिन दर्शकों के एक वर्ग को लगा कि फिल्म का क्लाइमेक्स और बेहतर हो सकता था। इसी कारण सोहम ने गुरुवार को घोषण की है कि उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स में […]

Sohum Shah modifies 'Crazy X' climax based on audience feedback
क्रेजी का बदला क्लाइमेक्स

‘Crazxy’ Climax Change: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बेहद पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं, लेकिन दर्शकों के एक वर्ग को लगा कि फिल्म का क्लाइमेक्स और बेहतर हो सकता था। इसी कारण सोहम ने गुरुवार को घोषण की है कि उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स में बदलाव किया है। बदल के क्लामेक्स के साथ फिल्म का नया वर्जन शुक्रवार से सिनेमाघरों में देखने के लिए उपलब्ध होगा।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोहम ने लिखा कि ‘फिल्म बनाना आधी यात्रा है, जिसे दर्शकों का प्यार पूरा करता है।’ क्रेजी फिल्म को मिलने वाला सपोर्ट वाकई विनम्र करने वाला है। हम इन स्टोरीज को आप जैसे दर्शकों की वजह से ही बता पा रहे हैं। आप हमारे साथ खड़े हैं और हमें प्रेरित करते हैं। आपमें से कई लोगों ने कहा कि आप क्लाइमेक्स से और भी कुछ चाहते हैं। इस कारण हम इसमें बदलाव कर रहे हैं क्योंकि हम आपकी बात सुनते हैं।

किया है थोड़ा सरप्राइज

सोहम शाह ने कहा कि आपके अनुभव को बेहतर, मनोरंजक और रोमांचकारी बनाने के लिए हमने क्लाइमेक्स में थोड़ा बदलाव किया है और सरप्राइज भी दिया है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।

गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित क्रेजी फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद और अंकित जैन ने सपोर्ट किया है। इसमें सोहम खुद मेन रोल में हैं। इसके साथ ही निमिषा सजयन, शिल्पा, शुक्ला और टीनू आनंद भी इसमें आपको दिखेंगे। इस फिल्म ने इन 6 दिनों में 6.48 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘मैं सिंगल रहना पसंद करूंगा’, आखिर क्यों रिलेशनशिप से दूर भाग रहे अभय देओल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

First published on: Mar 06, 2025 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.