Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya: नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के 2 दिन बाद न्यूली वेड कपल पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए है, दोनों ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए शिव-पार्वती के मंदिर के दर्शन पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के बाद पहली बार दिखे शोभिता-नागा
नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं, उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है। शादी के 2 दिन बाद अब कपल को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है। शोभिता और नागा को लेकर सुपरस्टार नागार्जुन श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Sobhita से पहले 5 हीरोइनें बनीं साउथ इंडियन ब्राइड
शिव-पार्वती का लिया आशीर्वाद (Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya)
बता दें कि ‘श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम’ शिव-पार्वती का मंदिर है। ऐसे में न्यूली वेड कपल अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान शोभिता ने पीली रंग की साड़ी पहनी थी और बाल खुले रखे थे। नई नवेली दुल्हन शोभिता एकदम सादगी भरे अंदाज में सामने आए वीडियो में पति और ससुर के साथ चलती नजर आ रही हैं।
शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक-दूसरे को प्यार से निहारते दिखाई दे रहे हैं। शादी में शोभिता धूलिपाला ने गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी। इसके साथ साउथ इंडियन गोल्डन ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया। उनका वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जूते के शेप का केक, एक्ट्रेस ने काटा! राज कपूर ने पकड़ा माथा, अनसीन तस्वीर हो रही वायरल