Sitaare Zameen Par Trailer: सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर फाइनली आ गया है। साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ये सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान अब तीन साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं और ऐसे में फैंस इस फिल्म को सुपर एक्साइटेड हैं। अब मेकर्स ने आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday की बहन कर रही तगड़ी कमाई, घर बैठकर छाप डाले मोटे पैसे
सितारे जमीन पर का ट्रेलर आउट
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का रिलीज आ चुका है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये कहानी कुछ स्पेशल लोगों की कहानी है, जिन्हें आमिर खान को बास्केट बॉल सीखना है। आमिर एक दम मस्तमौला अंदाज में दिख रहे हैं और कॉमेडी के पंच मूवी को दर्शकों को बहुत हंसाने वाली है।
‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और मूवी में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नजर आएंगी। आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का रोल प्ले करते दिखाई दे रहे हैं।
10 नए चेहरों से सजी फिल्म
फिल्म में 10 नए चेहरे नजर आने वाले हैं। रूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे यंग एक्टर्स फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म फूल एंटरटेनिंग होने वाली है, जो लोगों को सीट से उठने नहीं देगी।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद Indian Idol 12 विनर का पहला पोस्ट, गाना गाते दिखे पवनदीप राजन