Udit Narayan Kissing Controversy: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण फीमेल फैन को किस करने के लिए काफी सुर्खियों में रहे। वहीं एक बार फिर सिंगर ने अपने किसिंग विवाद को याद करते हुए खुद का मजाक उड़ाया है। फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये सब देखने को मिला। जहां अचानक से उदित नारायण अपने किसिंग विवाद पर चुटकी लेते नजर आए। इस पर ऑडियंस भी खूब जोर-जोर से हंसने लगी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सिंगर ने क्यों अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को याद किया?
यह भी पढ़ें: Dhanashree ने Yuzvendra Chahal के साथ फोटोज की Unarchive, यूजर्स बोले- अब क्यों?
सिंगर ने क्यों ली चुटकी?
दरअसल मुंबई में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी विधि आचार्य के डायरेक्शन में बनी ‘पिंटू की पप्पी’ मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान उदित नारायण भी स्टेज पर मौजूद थे। सिंगर ने मीडिया के सामने गणेश आचार्य से बातचीत करते हुए कहा, ‘क्या टाइटल रखा है – पिंटू की पप्पी। टाइटल तो चेंज कर लेते। पप्पी तो ठीक है लेकिन उदित की पप्पी तो नहीं है ना?’
2 साल पुराना था वीडियो
वहीं सिंगर ने किसिंग विवाद वीडियो पर आगे कहा कि ये भी इत्तेफाक है कि वो अभी रिलीज हुआ जबकि वो 2 साल पुराना वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का, जो आप अभी देख रहे हैं। साथ ही वो गणेश आचार्य को कहते नजर आए, ‘कम से कम आप अपना टाइटल तो बदल लेते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये उदित की पप्पी नहीं है।’
क्या था मामला
बता दें कुछ दिन पहले उदित नारायण के कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें वो स्टेज पर ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाते नजर आ रहे थे। वहीं स्टेज के पास उनकी एक फैन सेल्फी लेने आई और फैन ने सिंगर के गाल पर किस कर दिया, जिसके बाद सिंगर ने मुड़कर उनको लिप किस कर दिया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। वहीं अब सिंगर ने ये भी क्लीयर कर दिया है कि वो वीडियो 2 साल पुराना था।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की बॉलीवुड फिल्म, रोंगटे खंड़े कर देंगे खूंखार सीन, JioHotstar पर हुई स्ट्रीम