सिंगर अरमान मलिक और उनके भाई अमाल मलिक पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अमाल मलिक ने अचानक परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था, जिसने लोगों का काफी ध्यान खींचा था। हालांकि बाद में अरमान और अमाल के बीच सबकुछ ठीक होने की खबर सामने आई थी। इस बीच अब अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर के इंस्टाग्राम से अपना सरनेम हटा दिया था, जिस पर अब उन्होंने खुद खुलासा किया है कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है।
यह भी पढ़ें: Cannes 2025 में इन 5 सेलेब्स ने अपनाया अजीबोगरीब लुक, खराब फैशन को लेकर हुए ट्रोल
अरमान मलिक ने फैन ने पूछा सवाल
दरअसल, सिंगर अरमान मलिक से एक्स पर एक फैन ने उनसे उनके सरनेम हटाने को लेकर सवाल पूछा। उस फैन के सवाल के जवाब सिंगर अरमान ने जवाब देते हुए इंस्टाग्राम से सरनेम हटाने की वजह बताई। अरमान मलिक से फैन ने सवाल करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘उम्म मुझे नहीं पता कि मुझे ये सवाल पूछना चाहिए या नहीं, लेकिन आपने इंस्टाग्राम डिस्प्ले से अपने नाम से अपना सरनेम हटा दिया है, मैं इसके पीछे का कारण जानने के लिए उत्सुक हैं।’
अरमान मलिक ने क्यों हटाया सरनेम?
फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अलग-अलग डिस्प्ले नामों के बारे में सोच रहा था और अब ये 20 दिनों से अटका हुआ है।’अरमान मलिक के इस जवाब को सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि आप भी हमारी तरह हैं। इस तरह के कमेंट लोग उनके ट्वीट पर कर रहे हैं।
Was Toying w different display names. And now it’s stuck for 20 days 😂 https://t.co/AKbpq1e8HO
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) May 21, 2025
2025 में सिंगर ने रचाई शादी
गौरतलब है कि मशहूर सिंगर अरमान मलिक जनवरी 2025 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। आशना और अरमान की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं और उन पर फैंस ने खूब प्यार भी बरसाया था।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar की ट्यूमर सर्जरी में क्यों हो रही देरी? पति Shoaib Ibrahim ने वजह की रिवील