---विज्ञापन---

इन्फ्लुएंसर Simran Singh की आखिरी वीडियो कॉल, मौत पर परिवार का बड़ा खुलासा

Simran Singh’s death: महज 25 साल की उम्र में सिमरन ने अपनी जान ले ली। अब सिमरन के सुसाइड के बाद अब उनके माता-पिता ने चुप्पी तोड़ी है।

Simran Singh
Simran Singh file photo

Simran Singh’s death: जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन सिंह की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कम उम्र में सिमरन सिंह सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी थीं और उन्हें जम्मू री धड़कन का खिताब तक लोगों ने दिया था। मगर महज 25 साल की उम्र में सिमरन ने अपनी जान ले ली। अब सिमरन के सुसाइड के बाद अब उनके माता-पिता ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Munawar Faruqui ने रजत-करण को किया रोस्ट, अविनाश के निकले आंसू!

क्यों परेशान थीं सिमरन सिंह (Simran Singh’s death)

सिमरन सिंह की मौत के बाद अब उनके पिता ने बड़ा खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिमरन सिंह के पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्क प्रेशर से जूझ रही थी। वो अक्सर ही अपनी मां और मेरे साथ उस प्रेशर के बारे में बात भी करती थी, जिससे वो परेशान थी। वो पिछले काफी टाइम से एक्टिंग पर फोकस कर रही थीं।

सिमरन का आखिरी वीडियो कॉल

सिमरन सिंह की मां ने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर की रात उन्हें आखिरी बार वीडियो कॉल किया था। सिमरन सिंह की मां सोनी सिंह ने कहा कि उन लोगों ने एक घंटे करीब बात की थी। वो वीडियो कॉल पर काफी उदास दिख रही थी। उनके और यूट्यूबर के अफेयर की फर्जी खबरों से भी सिमरन काफी दुखी थीं। उनके पिता का कहना है कि सिमरन के अफेयर की खबरें सभी फर्जी हैं।

25 दिसंबर को किया सुसाइड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन सिंह की लाश 25 दिसंबर 2024 को  उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट से मिली थी, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। सिमरन के दोस्त ने उनकी लाश पहली बार देखी थी, जिसके बाद उसने ही पुलिस को कॉल किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बाथरूम में Chum Darang ने Karan Veer Mehra को किया किस? दोस्तों को बताया सच

 

First published on: Dec 31, 2024 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.